25 C
Nagpur
Wednesday, October 22, 2025

गर्मियों में घर को ठंडा और फ्रेश रखने के लिए लगाएं ये 5 पौधे

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। कुछ ही दिनों में चिलचिलाती धूप और गर्म वातावरण के कारण घर के अंदर रहना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए लोग कूलर और एसी का सहारा लेते हैं।

लेकिन हर वक्त एसी-कूलर में रहना भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में कुछ पौधों को लगाने से घर के वातावरण को ठंडा रखने में काफी मदद मिल सकती है? जी हां, ये पौधे न सिर्फ वातावरण को ठंडा रखते हैं, बल्कि हवा को भी शुद्ध करते हैं। इन पौधों में कूलिंग इफेक्ट होता है, जो आपके घर को भी कूल रखने में मदद करता है। तो आइए, जानते हैं गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए आप कौन से पौधे लगा सकते हैं –

गर्मियों

गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए लगाएं ये 5 पौधे – Best Cooling Plants For Summer In Hindi

मनी प्लांट गर्मियों में फायदेमंद

बहुत से लोग अपने घर के अंदर मनी प्लांट रखना पसंद करते हैं। यह पौधा न सिर्फ घर की सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि वातावरण को भी ठंडा रखता है। मनी प्लांट में हवा की अशुद्धियों को फिल्टर करने की क्षमता होती है। इसे घर में लगाने से आपको शुद्ध और ताजी हवा मिलेगी। 

एलोवेरा

एलोवेरा का पौधा अधिकतर लोग अपने घरों में लगाते हैं।इसकी पत्तियों से निकलने वाले जेल का प्रयोग चेहरे और बालों पर किया जाता है। कई लोग एलोवेरा के जूस का भी सेवन करते हैं। एलोवेरा का पौधा घर के तापमान को ठंडा करने में भी मदद करता है। यह हवा में मौजूद टॉक्सिंस को दूर करके हवा को शुद्ध बनाता है।

रबर प्लांट

रबर प्लांट गर्मियों में वातावरण को ठंडा और शुद्ध रखने में मदद करता है। यह पौधा गर्मियों में ह्यूमिडिटी को कम करता है। सबसे खास बात यह है कि इसे नियमित पानी देने की भी जरूरत नहीं है। हालांकि, इस पौधे को अच्छी मिट्टी और फिल्टर्ड लाइट में ही रखना चाहिए। 

अरेका पाम ट्री

अरेका पाम ट्री सबसे लोकप्रिय लिविंग रूम प्लांट्स में से एक है। यह पौधा हवा को ठंडा और नम रखने में मदद करता है, जिससे आपको गर्मी से राहत मिल सकती है। साथ ही, यह हवा में मौजूद विषैले पदार्थों को दूर करने में भी मदद करता है।

फर्न प्लांट

गर्मियों में घर को नैचुरली ठंडा रखने के लिए आप फर्न प्लांट भी लगा सकते हैं। यह हवा में नमी को बरकरार रखने में मदद करता है, जिससे घर ठंडा रहता है। साथ ही, यह वातावरण को शुद्ध और तरोताजा रखने में भी काफी मददगार है।

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img