28 C
Nagpur
Wednesday, October 22, 2025

Oscars 2023 Live: आरआरआर ने ऑस्कर में भी रचा इतिहास, बेस्ट मूवी का अवॉर्ड ‘एवरीथिंग एवरीवेयर’ के नाम

Oscars 2023 Awards Ceremony Live News in Hindi: आरआरआर, ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर में भारत की दावेदारी पेश की है। हालांकि, ऑल दैड ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। बता दें कि ऑस्कर में प्रेजेंटर के रूप में दीपिका पादुकोण मौजूद हैं।

बेस्ट पिक्चर का Oscars 2023

बेस्ट पिक्चर कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अवतार:  द वे ऑफ वॉटर, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एल्विस, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, द फैबलमैन्स, टार, टॉप गन: मैवरिक, ट्राएंगल ऑफ सैडनेस और वूमेन टॉकिंग के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ। यहां बाजी एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के हाथ लगी।

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का Oscars 2023

ऑस्कर की इस कैटिगरी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को जगह मिली थी। इसका मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था। इस कैटिगरी में नाटू-नाटू ने बाजी मारी।

साउंड का ऑस्कर

इस कैटिगरी में अवतार: द वे ऑफ वॉटर, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एल्विस, टॉप गन: मैवरिक और द बैटमैन के बीच मुकाबला था। इनमें टॉप गन: मैवरिक ने बाजी मारी।

अडॉप्टेज स्क्रीनप्ले का ऑस्कर

इस श्रेणी में टॉप गन: मैवरिक, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, ग्लास ओनियन: द नाइव्स आउट मिस्ट्री, लिविंग और वूमेन टॉकिंग को नॉमिनेट किया गया था। यह अवॉर्ड वूमेन टॉकिंग ने जीता।

ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर

इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, बेबीलोन, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस और द फैबलमैन्स को जगह मिली थी। इनमें ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने अवॉर्ड जीता।

ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर

इस कैटिगरी में द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, टार, द फैबलमैन्स और ट्राएंगल ऑफ सेडनेस को जगह मिली थी। इनमें एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने बाजी मारी।

प्रॉडक्शन डिजाइन का Oscars 2023

ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस कैटिगरी में अवतार: द वे ऑफ वॉटर, बेबीलोन, एल्विस, द फैबलमैन्स और ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को जगह मिली थी। इनमें ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने बाजी मारी।

एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर

इस कैटिगरी में द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स के अलावा माई ईयर ऑफ डिक्स, द फ्लाइंग सेलर, आइस मर्चेंट्स और एन ऑस्ट्रिच टोल्ड मी द वर्ल्ड इज फेक एंड आई थिंक आई बिलीव इट को जगह मिली थी। द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने यह अवॉर्ड जीता।

बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर

इस कैटिगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स, हॉलआउट, हाउ डू यू मीजर ए ईयर? द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के बीच टक्कर थी। इसमें भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स ने बाजी मारी।

चैडविक बोसमैन को दी गई श्रद्धांजलि

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के दौरान चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि साल 2020 में बोसमैन का निधन हो गया था।

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन ऑस्कर ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ को मिला है।

ऑस्कर 2023 में अमेरिकन साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म ‘द व्हेल’ को बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है।

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी का ऑस्कर द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने जीता।

95वें अकैडमी अवॉर्ड समारोह में भारत के खाते में पहली सफलता दर्ज होने के बाद उम्मीदें बढ़ गई हैं। अब सबकी नजर आरआरआर के नाटू नाटू गाने पर हैं।

Check Out – Oscars

 द एलिफेंट व्हीस्पर्स को ऑस्कर

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में भारत की तरफ से नॉमिनेट हुई द एलिफेंट व्हीस्पर्स ने बाजी मार ली है।

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img