बिहार के समस्तीपुर के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल का पहला कॉन्ट्रेक्ट मिल गया. वैभव को आईपीएल ऑक्शन 2025 के दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स ने उम्मीद से कहीं ज्यादा रकम पर अपने साथ जोड़ा. सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित दो दिवसीय ऑक्शन के दूसरे दिन वैभव पर 1.10 करोड़ की बोली लगी. वैभव आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे. वैभव आईपीएल में करोड़पति बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल ऑक्शन 2025 के दूसरे दिन बिहार के लाल ने अपना लोहा मनवाया. महज 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग का कॉन्ट्रेक्ट मिल गया है. वैभव को आईपीएल ऑक्शन 2025 के दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. विस्फोटक ओपनर वैभव आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे युवा करोड़पति बन गए हैं. समस्तीपुर से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने इतने कम उम्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्होंने 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन में 12 साल 284 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया. वह रणजी में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस दौरान दिग्गज युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने क्रमश: 15 साल 57 दिन और 15 साल 230 दिन की उम्र में रणजी में कदम रखा था.