दिल्ली में केजरीवाल पर हुए हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और राजनीतिक माहौल गरमा ग पहले राजनीतिक स्तर पर काफी कुछ देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी और बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।एक बार फिर से आप पार्टी किसी और बड़ी वजह के चलते लोगों के बीच चर्चा में हैं। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से हमले का शिकार हुए हैं। उन पर किसी व्यक्ति ने कोई तरल पदार्थ फेंक। मौके पर मौजूद सुरक्षा टीम ने उसे तुरंत ही पकड़ लिया। आप पार्टी इस सारी घटना का इल्जाम बीजेपी पार्टी पर लगाती हुई दिखाई दे रही है।
कानून व्यवस्था पर सवाल
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह पर भी कई सवाल दागते हुए उन्होंने कहा कि उनसे दिल्ली में कानून व्यवस्था सही से संभल नहीं रही है। इस हमाले के बाद ये चीज साफ हो गई है। इस हमले की निंदा करते हुए सीएम आतिशी ने ट्विटर पर लिखाआज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है। भाजपा वालों, दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे। पिछली बार आठ सीटें आई थीं, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को जीरो सीट देंगे।
केजरीवाल को जलाने की कोशिश
आप पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा,’ अरविंद केजरीवाल जी को जिंदा जलाने की कोशिश हुई। आज ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर स्प्रिट फेंककर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की। इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने लिखा, ‘अपनी हार देखकर बौखला गई है बीजेपी अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर पिछले कुछ दिनों में कई बार हमला हो चुका है। इस दौरान पुलिस केवल देखती रही। बीजेपी की साजिश कामयाब हो गई और केजरीवाल जी के ऊपर स्प्रिट फेंक दिया गया बस माचिस जलाने की देर थी।’