दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. वहीं, आम आदमी पार्टी ध्वस्त हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. दिल्ली में 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2020 की तुलना में लगभग 2.5 प्रतिशत कम है.
- हम सत्ता के सुख में समय बर्बाद नहीं करेंगे.पीएम मोदी ने कहा, हमें दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करना है. हम मिलकर दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाएंगे. हमने जिस मंत्र को जिया है, जब जब हमें विजय मिले हमें समाज सेवा के भाव और विनम्रता को छोड़ना नहीं है. हम सत्ता के सुख में समय बर्बाद नहीं करेंगे. हम इस संकल्प के साथ आगे बढ़ें कि दिल्ली और पूरे एनसीआर के जो हमने सपने संजोए हैं उन्हें पूरा करें. दिल्ली के लोगों मैं आभार व्यक्त करता हूं. यमुना मैया की जय. भारत माता की जय.
- मोदी ने कहा, कांग्रेस की सोच देश पर चोट करती है. इसमें अर्बन नक्सलियों का डीएनए घुस गया है. आज मैं दिल्ली के युवाओं से कहना चाहता हूं कि मैंने एक लाख युवाओं से राजनीति में आने के लिए कहा है. विकसित भारत के लिए नए विचारों और चिंतन की जरूरत है. अगर अच्छे नौजवान राजनीति में नहीं आएंगे तो ऐसे लोग राजनीति में कब्जा कर लेंगे जिन्हें राजनीति में नहीं आना चाहिए. सफलता-असफलता अपनी जगह पर है लेकिन देश को धूर्तता और मूर्खता की राजनीति नहीं चाहिए.
- आज कांग्रेस वो कांग्रेस नहीं जो आजादी के समय थीइंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस का ये चरित्र समझने लगे हैं. गठबंधन के ही दलों ने दिल्ली में कांग्रेस को हैसियत बताने की कोशिश की. दिल्ली में इंडी गठबंधन कांग्रेस के खिलाफ उतरा था. वो कांग्रेस को रोकने में सफल रहे लेकिन आपदा को बचाने में कामयाब नहीं हो पाए. कांग्रेस का हाथ थामने वाले इसलिए बर्बाद हो रहे हैं क्योंकि वो कांग्रेस वो कांग्रेस नहीं जो आजादी के समय थी. आज कांग्रेस देश हित की नहीं अर्बन नक्सलियों की राजनीति कर रही है.
- कांग्रेस खुद तो डूबती है, साथियों को भी ले डूबती है, पिछली बार मैंने कहा था कि कांग्रेस परिजीवी पार्टी है खुद तो डूबती है और साथियों को ले डूबती है. ये पार्टी एक-एक करके अपने साथियों को खत्म कर रही है. अपने साथियों के मुद्दे चोरी करती है फिर उनके वोट बैंक में सेंध मारती है. यूपी में उस वोट बैंक को छीनने की कोशिश कर रही है जिस पर सपा और बसपा अपना हक जताती है. ये अपने साथियों की जमीन खाने में लगी है. इसने हर राज्य में अपने सहयोगियों के साथ यही किया है. दिल्ली में भी तय हो गया है कि कांग्रेस का हाथ जो थामता है उसका बंटाधार हो जाता है. इन्होंने 2014 के बाद 5 साल तक कोशिश की कि हिंदू बन जाएं. तरह तरह की कोशिशें की ताकि बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगा दें. मगर दाल नहीं गली फिर इन्होंने रास्ता बदल दिया. अब जाएं तो जाएं कहां. सीएजी की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगीअरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग ये कहकर आए थे कि राजनीति बदलेंगे लेकिन ये लोग कट्टर बेईमान निकलें. आज अन्ना हजारे जी को उस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी. जिस पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के लिए खिलाफ आंदोलन से हुआ हो लेकिन वही भ्रष्टाचार में मुक्त हो. ये लोग दूसरों को बेईमानी का मेडल देते थे और खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त निकले. अहंकार इतना कि जब दुनिया कोरोना से निपट रही थी तब ये आपदा वाले शीशमहल बना रहे थे. मैं बताना चाहता हूं कि विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी.यमुना जी को दिल्ली की पहचान बनाएंगेपीएम मोदी ने कहा, दिल्ली का जनादेश विरासत की समृद्धि के लिए है. ‘गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति’ का संदेश है. यमुना की इन लोगों ने कैसी दुर्दशा कर दी. दिल्ली के लोग यमुना जी की पीड़ा देखकर कितना आहत होते रहे हैं लेकिन आपदा ने इसका अपमान किया है. लोगों की आस्था को पैरों तले कुचल दिया. अपनी नाकामी के लिए हरियाणा पर इतना बड़ा आरोप लगाया है. मैंने संकल्प लिया है कि यमुना जी को दिल्ली की पहचान बनाएंगे. मैं जनता हूं कि ये काम कठिन है लेकिन हम हर प्रयास करेंगे.
- पहली बार दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में भाजपा की सरकारेंपीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएगी. आजादी के बाद पहली बार दिल्ली एनसीआर में भाजपा की सरकारें हैं. ये बहुत ही सुखद संयोग है. इससे तरक्की के अनगिनत रास्ते खुलने जा रहे हैं. हमारी कोशिश होगी कि आने वाले मोबिलिटी और इन्फ्रास्ट्र पर ढेर सारा काम हो. आज देश तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है. पहले की सरकारों ने इसे चुनौती समझा था. उन लोगों को शहरों को कमाई का जरिया बनाया था.
- मोदी ने अपने संबोधन में कहा, देश की नारी शक्ति का आशीर्वाद हमारा सबसे बड़ा रक्षा कवच है. आज एक बार फिर नारी शक्ति ने दिल्ली में मुझे अपना आशीर्वाद दिया है. उड़ीसा हो, महाराष्ट्र हो या हरियाणा हो… हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए हर वादे को पूरा किया है. मैं दिल्ली की मातृशक्ति से भी कहता हूं कि चुनाव में उनसे किया वादा जरूर पूरा किया जाएगा, ये मोदी की गांरटी, मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होनी की गारंटी.
- एक जमाना था जब गुजरात में पानी का संकट था, आज वही गुजरात एग्रीकल्चर पावर बनकर उभरा है. याद कीजिए बिहार में नीतीश सरकार से पहले क्या हाल था. अब बिहार को देखिए, एनडीए की सरकार आने पर बिहार बदल चुका है. लोगों को इस बात का यकीन है कि एनडीए यानी विकास और सुशासन की गारंटी. इसका लाभ गरीब और मिडिल क्लास को भी होता है. इस बार दिल्ली में गरीब, झुग्गी में रहने वालों ने भाजपा को जबरदस्त समर्थन दिया है. हर वर्ग के लोग हमारी पार्टी में काम कर रहे हैं. हमारी पार्टी ने हमेशा मिडिल क्लास को प्राथमिकता में रखा है.
- मोदी ने कहा कि गवर्नेंस नौटंकी का मंच नहीं हैं. हम धरातल पर रहकर काम करेंगे. हम दिल्ली की सेवा में दिन रात एक कर देने वाले लोग हैं. पूरा देश जानता है कि जहां एनडीए है वहां सुशासन है, विकास है विश्वास है. एनडीए का हर उम्मीदवार लोगों के हित में काम करता है. देश में एनडीए को जहां भी जनादेश मिला है, हमने उस राज्य को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. इसलिए भाजपा को लगातार जीत मिल रही है. लोग हमारी सरकारों को दूसरी बार तीसरी बार चुन रहे हैं. उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, बिहार, असम, अरुणाचल हर राज्य में हमें दोबारा सत्ता मिली है. एक जमाने में यूपी में कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चुनौती थी. इसका अंत करने के लिए हमने संकल्पबद्ध होकर काम किया है.
- मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिलीपीएम मोदी ने कहा, मै जहां जाता था वहां कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं. पूर्वांचल के लोगों ने इस विश्वास को नई ऊर्जा दे दी. मैं पूर्वांचल के लोगों को विशेष आभार जताता हूं. जब सभी का साथ मिलता है तो हर दिल्ली वासी को मेरी गारंटी है कि सबका साथ सबका विकास पूरी दिल्ली का विकास.इस जीत के साथ ही आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है. हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया है.
- शॉर्टकट की राजनीति का शॉर्ट सर्किट हो गयादिल्ली चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने पार्टी ऑफिस में विजय संबोधन दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में शॉर्टकट का कोई जगह नहीं है. दिल्ली की जनता ने शॉर्टकट की राजनीति को शॉर्ट सर्किट कर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली कोई शहर नहीं है ये मिनी हिन्दुस्तान है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था उनका सच से सामना हो गया है.
- मोदी ने कहा, हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में इतिहास रच गया है. दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है. ये लघु भारत है. दिल्ली एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को जीती है. दिल्ली में दक्षिण भारत के लोग भी हैं, पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के लोग हैं. आज इसी विविधता वाली दिल्ली ने भाजपा को प्रचंड जनादेश दिया है. दिल्ली का ऐसा कोई क्षेत्र या वर्ग नहीं जहां कमल न खिला हो. हर भाषा बोलने वाले और हर राज्य के लोगों ने दिल्ली में भाजपा को आशीर्वाद दिया है.दिल्ली ने हमारा वो आग्रह भी मान लियापीएम मोदी ने कहा, दिल्ली की जनता ने हम पर हर बार भरोसा किया है. हालांकि, मैं देख रहा था कि कार्यकर्ताओं के मन में एक टीस थी. आज दिल्ली ने हमारा वो आग्रह भी मान लिया है और दिल्ली में सेवा करने का मौका दिया है. अब दिल्ली के युवा यहां भाजपा का सुशासन देखेंगे. आज के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा कि डबल इंजन सरकार में लोगों का कितना भरोसा है.
- जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किटपीएम मोदी ने कहा, आज दिल्ली की जनता से साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया है. दिल्ली के जनादेश से ये भी साफ है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किट कर दिया है.
- मोदी ने कहा, दिल्ली के लोगों का प्यार हम सभी पर कर्ज है. इसे डबल इंजन की सरकार से विकास करके चुकाएंगे. आज की ऐतिहासिक विजय है. ये सामान्य विजय नहीं है. दिल्ली के लोगों ने आपदा को बाहर कर दिया है. एक दशक की आपदा से दिल्ली मुक्त हो गई है. आज दिल्ली पर छाई आपदा की हार हुई है. इस नतीजे ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत को चार चांद लगा दिया है. आप सभी इस विजय के हकदार हैं. मैं सभी को इसके लिए बधाई देता हूं. भारत माता की जय और यमुना मैया की जय के उद्घोष के साथ संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज दिल्ली में एक उत्साह भी है और सुकून भी है. उत्साह जीत का है और सुकून दिल्ली को आपदा से बचाने का है. दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है. आपके इस प्यार को विकास के रूप में हम लौटाएंगे.
- हम अपने वादे पूरे करेंगेबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, मैं एक वादा करता हूं कि जो वादे हमने किए हैं, वो पूरे करेंगे.नड्डा का कांग्रेस पर हमलाजेपी नड्डा ने कहा ये जो खुद को कट्टर ईमानदार कहते थे वो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले. इनकी हार ये बताती है कि दिल्ली की जनता ने इनके जेल जाने पर मुहर लगा दी है. एक तो आपदा पार्टी के बारे में मैंने चर्चा की, एक ऐसी पार्टी है जो अपने स्कोर पर बरकरार है. जब चुनाव आएगा तो नतीजा जीरो रहेगा.आपके नेतृ्त्व में पार्टी ने एक-एक पर एक जीत हासिल की है, आपने भी देश की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मैं पार्टी की ओर से दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं.ये चुनाव और इससे पहले का लोकसभा चुनाव दोनों में दिल्ली की जनता ने साफ संदेश दिया. लोकसभा चुनाव में जनता ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत दिलाई. इस बार 48 सीटों पर जीत दिलाई. ये स्पष्ठ संदेश है कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं.