पटना। मौसम विभाग ने 1 अप्रैल तक बिहार राज्य के कई हिस्सों में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश होने और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई और शुक्रवार सुबह राज्य के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ाकर रख दी है। शुक्रवार को हुई बारिश में अनेक किसानों के खेत में गेहूं, मक्का, अरहर, सरसों, सब्जी सहित अन्य फसलें चौपट हो गईं।नुकसान के आंकड़े विभाग अभी तक जुटा नहीं पाया है। इसके पूर्व भी मार्च महीने में राज्य के कई जिलों में हुई बारिश के कारण किसानों का पहले ही भारी नुकसान हो चुका है। अब 1 अप्रैल को भी बारिश के आसार बने हुए हैं।