पटना में शनिवार शाम बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अंगमकुआं थाना क्षेत्र में स्थित एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज को गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

बिहार से क्राइम की एक और बड़ी घटना सामने आई है. अब राजधानी पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर को गोलियों से भून डाला गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के समीप एशिया हॉस्पिटल के संचालिका की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल से 5 खोखा बरामद हुआ है. अस्पताल के केबिन में संचालिका का शव खून से लथपथ मिला. घटना स्थल पर सिटी एसपी समेत अगमकुआं थाने की पुलिस जांच के पहुंची है.

चैंबर में घुसकर मारी गोलियां
बताया गया कि शाम करीब 6 बजे अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था. इसी दौरान कुछ अपराधी एशिया हॉस्पिटल में पहुंचे और डायरेक्टर सुरभि राज के चैंबर में घुसे. फिर उन्होंने सुरभि राज पर ताबड़तोड़ 6-7 गोलियां चला दीं. जिसके बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने घायल सुरभि को इलाज के लिए पटना एम्स लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हॉस्पिटल में घुसकर डायरेक्टर को गोली मारने की घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई कि अस्पताल संचालिका की हत्या किसने और क्यों की. घटना की सूचना मिलते ही एसपी (पूर्वी), डीएसपी और अगमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. मामले की जांच में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.