आईपीएल 2023 की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में हर कोई अपनी पसंदीदा टीमों से जुड़ी हर अपडेट देख रहा है. हालांकि इस साल की शुरुआत से पहले ही कई टीमों को झटका लगा है क्योंकि कई खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जो कि एक सड़क हादसे का शिकार हुए थे वह इस साल खेल ही नहीं पाएंगे जिसकी वजह से डेविड वार्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान बनाया गया है.
- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज़ और भरोसेमंद गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं.
- चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के काइल जेमीसन भी चोटिल होने के कारण इस साल आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के विल जैक्स, जिन पर टीमों की नज़रें बनी हुई थी, वो भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
- ऑस्ट्रेलिआ के झाई रिचर्डसन जो कि इस साल मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले थे वह भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
- राजस्थान रॉयलस के प्रसिद्ध कृष्णा भी इस साल आईपीएल नहीं खेल रहे हैं.