ASN.कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय त्रियोदश दीक्षांत समारोह बुधवार को होगा। 16 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक में आयोजित किया जाएगा। महामहिम राज्यपाल, महाराष्ट्र एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता श्री सी.पी. राधाकृष्णन करेंगे, समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति श्री हरेराम त्रिपाठी होंगे, प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान एवं संस्कृत भारती के संस्थापक माननीय डॉ. श्री चामू कृष्ण शाखी, अध्यक्ष भारतीय भाषा समिति, उच्च शिक्षा विभाग, केंद्र सरकार विशिष्ट अतिथि माननीय श्री चंद्रकांतदा पाटिल इस अवसर पर महाराष्ट्र के शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय. डॉ. देवानंद शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक मा. इस अवसर पर प्रबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. केशव मोहरिर, अकादमिक परिषद के सदस्य, सभी संकायों के डीन और पदक दाता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस दीक्षांत समारोह में 2023-24 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को पद से सम्मानित किया जाएगा। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी दीक्षांत समारोह में मुक्ता स्वाध्यायपीठम द्वारा 2756 स्नातकोत्तर उपाधि, 4228 स्नातक उपाधि, 1367 डिप्लोमा, 109 स्नातकोत्तर डिप्लोमा और 97 प्रमाण पत्र के साथ 278 परास्नातक उपाधि, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र सहित कुल 8854 उपाधि प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के अंतर्गत 19 विद्यार्थियों को विद्यावारिधि (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। संस्कृत, योग, योग विज्ञान, वास्तु वेदशाखा, ज्योतिष, कीर्तन, प्रशासनिक सेवाएं, आतिथ्य अध्ययन, शिक्षा, कंप्यूटर अनुप्रयोग, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला आदि ललित कलाएं। इस अवसर पर 35 से अधिक विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री और पदक प्रदान किए जाएंगे।प्रेस कॉन्फ्रेंस में माननीय कुलपति पो हरेराम त्रिपाठी ने संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजिस्ट्रार डॉ. देवानंद शुक्ला, संस्थापक प्रो. ललिता चंद्रात्रे प्रो. कृष्णकुमार पांडे, भो पराग जोशी, यूनिवर्सिटी प्लानिंग बोर्ड के निदेशक प्रो. प्रसाद गोखले, परीक्षा विभाग के सहायक कुलाधिपति श्री श्रीपाद अभ्यंकर, श्री सुमित कहाले और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रेणुका बोकारे शामिल हुए।