29 C
Nagpur
Tuesday, April 29, 2025

Nagpur/Raje Raghuji Sword : महाराष्ट्र सरकार ने नीलामी में खरीदी मराठा सेना के योद्धा रघुजी भोसले की तलवार

महाराष्ट्र सरकार ने 350 सालों बाद छत्रपति शिवाजी के बाघ नख की भारत में वापसी कराने के बाद अब मराठा साम्राज्य से जुड़ी राजे रघुजी भोसले की ऐतिहासिक तलवार को हासिल कर लिया है। CM फडणवीस के अनुसार यह तलवार जल्द ही भारत आएगी।

ASN. मराठा साम्राज्य के विस्तार में आमूल्य योगदान देने वाले राजे रघुजी भोसले की तलवार को नीलामी में खरीद लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मराठा साम्राज्य की यह धरोहर फिर से वापस मिलने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि नागपुर के भोसले परिवार के संस्थापक लंदन में नीलाम हुई ऐतिहासिक तलवार राज्य सरकार ने खरीद ली है। फडणवीस ने लिखा है कि हमारे मराठा साम्राज्य की मूल और ऐतिहासिक धरोहर अब महाराष्ट्र में आएगी। पिछले साल जुलाई में 350 सालों बाद छत्रपति शिवाजी महराज के बाघ नख को भारत वापस आए थे।

रघुजी भोसले को ‘सेनासाहेबसुभा’ की उपाधि
फडणवीस ने लिखा कि छत्रपति शाहू महाराज के समय में रघुजी भोसले मराठा सेना में एक महत्वपूर्ण नेता थे। अपनी युद्ध नीति और शौर्य से प्रसन्न होकर छत्रपति शाहू महाराज ने उन्हें ‘सेनासाहेबसुभा’ की उपाधि दी थी। रघुजी भोसले ने मराठा साम्राज्य का बंगाल, ओडिशा तक विस्तार किया था, 1745 में बंगाल के नवाबों के खिलाफ युद्ध अभियान चलाया था। दक्षिण भारत में भी उन्होंने अपना सैन्य और राजनीतिक दबदबा बना लिया था।

फडणवीस ने कहा कि हमारे सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार, अपर मुख्य सचिव सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं मेरे अपने कार्यालय में कार्यरत विकास खरगे ने इस काम को गंभीरता से लेकर पूरा किया है। इसमें कुछ तकनीकी समस्याएं थीं, इसलिए इसे हस्तक्षेप के माध्यम से खरीदा गया था। राज्य सरकार इसके लिए 47.15 लाख रुपये देने जा रही है।
मराठा शैली का एक बेहतरीन उदाहरण
ये तलवार मराठा शैली की तलवार का एक बेहतरीन उदाहरण है। एक धार वाला पत्ता, सोने की नक्काशी उस तलवार की विशेषता है। यूरोपीय नकली पत्ते उन दिनों मशहूर थे। इस पत्ते के पीछे सोने के जल से लिखा है ‘श्रीमंत राघोजी भोसले सेनासाहेबसुभा’. 1817 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने नागपुर में भोसले के खजाने को लूटा। बुद्धिमान लोग अनुमान लगाते हैं कि यह तलवार इसमें ले लेनी चाहिए।

Hot this week

Rail Coach Restaurant : नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल में हल्दीराम द्वारा...

CSK/SRH: अंपायर ने रविंद्र जडेजा से छीन लिया बल्ला ? मचा हड़कंप

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में...

Topics

CSK/SRH: अंपायर ने रविंद्र जडेजा से छीन लिया बल्ला ? मचा हड़कंप

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में...

Club Horizon Holidays : क्लब होराइजन हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स के साथ आसान छुट्टियों की किटी योजनाएं और अनुकूलित टूर पैकेज

ASN.नागपुर. क्लब होराइजन हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स इंडिया प्राइवेट। लिमिटेड,...

National Herald vs. ED: National Herald मामले में ED के एक्शन का Nagpur Congress ने किया विरोध

बढ़ती बेरोजगारी महँगाई, मित्रों की अनैतिक कमाई से जनता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img