31 C
Nagpur
Wednesday, October 22, 2025

Nagpur Vidhan Bhavan : भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए व्यापक नियोजन पर जोर : राम शिंदे, सभापति विधान परिषद

ASN. नागपुर. विधान भवन की भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे समय-समय पर अद्यतन किये जाने की आवश्यकता है। विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने पर्यावरण संरक्षण सुविधाओं, व्यापक नियोजन पर जोर देते हुए सभी कार्य समय-सीमा में किए जाने के निर्देश दिए। विधान भवन नागपुर में प्रस्तावित कार्यों और चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए आज विधान भवन में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट. राहुल नार्वेकर टेलीविजन प्रणाली के माध्यम से उपस्थित थे, जबकि विधानमंडल सचिव-1 जितेंद्र भोले, सचिव-3 विलास आठवले, सहसचिव (समिति) और विशेष कार्य अधिकारी ऋतुराज कुदतरकर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता जनार्दन भानुसे, मुख्य अभियंता दिनेश नंदनवार सहित संबंधित कार्यान्वयन प्रणालियों के प्रमुख उपस्थित थे।

नागपुर स्थित विधायक निवास में व्यापक परिवर्तन की आवश्यकता है। इसका लम्बे समय से विस्तार नहीं किया गया है। बैठक में निर्देश दिए गए कि लोक निर्माण विभाग यहां पूर्ण एफएसआई का उपयोग करते हुए विधायक आवास का विस्तार करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करे। विधायक आवास और विधान भवन लोक निर्माण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। प्रशासनिक कार्य को सुचारू बनाने के लिए इन स्थानों को विधानमंडल के अधिकार क्षेत्र में लाने की आवश्यकता है। अध्यक्ष श्री. शिंदे ने यह प्रस्ताव दिया।

सिविल लाइंस क्षेत्र में 160 कमरों का निर्माण कई वर्ष पहले कराया गया था। इस स्थान पर पूर्ण एफएसआई का उपयोग करके निर्माण की योजना बनाई गई है। शीतकालीन सत्र में आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आवास व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने रखरखाव मरम्मत के लिए संशोधित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ताकि विधान भवन वर्ष भर अच्छी स्थिति में रहे।शीतकालीन सत्र के लिए प्रशासनिक एवं विधायी कार्यों के संदर्भ में माननीय मंत्री तथा राज्य मंत्री के लिए कार्यालय कक्ष की आवश्यकता को ध्यान में रखा जाना चाहिए। इसकी पहुंच आधुनिक प्रौद्योगिकी के अनुकूल होनी चाहिए। समीक्षा बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि अगले सत्र से पहले ये सभी कार्य कैसे पूरे किए जाएंगे। विधान सभा अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर ने कहा। बैठक से पहले विधान परिषद अध्यक्ष राम शिंदे ने आज विधान भवन स्थित विधायक निवास व सरकारी मुद्रण कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया।

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img