23 C
Nagpur
Sunday, October 26, 2025

PVC Aadhaar Card : आधार कार्ड का पीवीसी संस्करण, ड्यूरेबल और कॉम्पैक्ट, कीमत ₹50

ये वाला आधार कार्ड, न फटेगा, न गलेगा, ज्‍यादा सेफ भी है,आधार कार्ड का पीवीसी संस्करण यूआईडीएआई से मंगवाया जा सकता है. यह प्लास्टिक कार्ड कागज वाले आधार का ड्यूरेबल और कॉम्पैक्ट विकल्प है, जिसमें सुरक्षा फीचर्स होते हैं. इसकी कीमत ₹50 है.
बस 50 रुपये में ये वाला आधार कार्ड, न फटेगा, न गलेगा, ज्‍यादा सेफ भी है
  • पीवीसी आधार कार्ड सिर्फ ₹50 में मंगवाएं. यह कार्ड कागज वाले आधार का ड्यूरेबल विकल्प है. इसमें होलोग्राम, QR कोड और अन्य सुरक्षा फीचर्स हैं.

ASN. आधार कार्ड आज हमारी पहचान का सबसे पुख्‍ता प्रमाण बन चुका है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर पहचान प्रमाण के रूप में इसका इस्‍तेमाल किया जाता है. ज्‍यादातर लोगों के पास कागज वाला आधार कार्ड है. यह समय के साथ फट जाता है या फिर खराब हो जाता है. इसका साइज भी पड़ा होता है, जिससे इसे जेब में रखने में असुविधा होती है. इसकी जगह आप पीवीसी आधार कार्ड भी यूआईडीएआई से मंगवा सकते हो. पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) एक प्लास्टिक कार्ड होता है, जो कागज वाले आधार कार्ड का ड्यूरेबल और कॉम्पैक्ट विकल्प है. इसमें होलोग्राम, QR कोड, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यह ऑनलाइन और ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए ज्यादा सुरक्षित रहता है. इसे आप घर बैठे मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ सिर्फ ₹50 खर्च करने होंगे.
PVC Aadhaar Card के फायदे

  • टिकाऊ और मजबूत: यह कार्ड न फटता है और न ही जल्दी खराब होता है.
  • छोटा और आसानी से रखने योग्य: यह ATM कार्ड के साइज का होता है, जिससे इसे वॉलेट में रखना आसान है.
  • QR कोड और सिक्योरिटी फीचर्स: इसमें होलोग्राम, माइक्रोटेक्स्ट और QR कोड जैसे सुरक्षा फीचर्स होते हैं.

ऑनलाइन करें ऑर्डर

  • अगर आप PVC Aadhaar Card ऑनलाइन मंगवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
  • https://myaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट करें.
  •  “Order Aadhaar PVC Card” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • 12 अंकों का Aadhaar Number या 16 अंकों का Virtual ID (VID) डालें.
  • Captcha Code भरें और OTP वेरिफिकेशन करें.
  • आपके आधार से जुड़ी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी.
  • सारी जानकारी चेक करने के बाद “Next” पर क्लिक करें.
  • ₹50 का ऑनलाइन पेमेंट करें.
  • भुगतान UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डिजिटल वॉलेट से किया जा सकता है.
  • पेमेंट के बाद SRN (Service Request Number) मिलेगा.
  • इस नंबर की मदद से आप अपने Aadhaar PVC Card का डिलीवरी स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.

mAadhaar App से भी मंगवा सकते हैं
अगर आप मोबाइल से आधार PVC कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं, तो mAadhaar App का इस्तेमाल कर सकते हैं. mAadhaar ऐप खोलें और Aadhaar Number डालें. अब “Order Aadhaar PVC Card” ऑप्शन चुनें. आधार डिटेल्स को वेरिफाई करें. इसके बाद UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग में से किसी एक को चुनकर पेमेंट करें. UIDAI कार्ड को 5 कार्य दिवसों में प्रिंट करके इंडिया पोस्ट (Speed Post) को सौंप देता है.

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img