26 C
Nagpur
Wednesday, September 3, 2025

Raja & Sonam का ‘अर्धसत्य’: मेघालय में पति की हत्या और पत्नी सोनम लापता, CBI करेगी जाँच

ASN. एक पर्यटक गाइड ने दावा किया कि इंदौर के दंपती राजा रघुवंशी और सोनम के साथ मेघालय के सोहरा क्षेत्र से लापता होने वाले दिन तीन पुरुष भी थे। एक स्थानीय गाइड ने पुलिस को यह जानकारी दी। वहीं इस मामले की सीबीआई जांच कराने की जानकारी मिली है।
Meghalaya guide claims Indore couple was accompanied by three men on day they went missing

इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या कर दी गई है, जबकि उनकी पत्नी सोनम अभी भी लापता हैं। सोनम के पिता ने होटल स्टाफ और एक्टिवा किराए पर देने वालों पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक को देखने की बात भी कही है, जिससे शक गहरा रहा है।

मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर निवासी Raja और उनकी पत्नी Sonam के केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जहां राजा का शव चेरापूंजी के सोहरारिम इलाके की गहरी खाई से बरामद किया गया है, वहीं सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं जिस होटल में सोनम और राजा रुके थे उस होटल का फोन बंद है। मामले में अब सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।

राजा और सोनम शिलांग के बालाजी कॉन्टिनेंटल गेस्ट हाउस में रुके थे। इसी होटल की तीसरी मंजिल पर यमी रेस्टोरेंट संचालित होती है। होटल के CCTV फुटेज में दोनों आखिरी बार होटल के अंदर जाते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद से सोनम की कोई जानकारी नहीं है। चौंकाने वाली बात यह है कि अब होटल का फोन नंबर बंद आ रहा है।

सोनम के पिता ने लगाए आरोप

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंसी ने आरोप लगाए कि होटल, जहां कपल रुका था और एक्टिवा किराए पर देने वाले लोग इस साजिश में शामिल हो सकते हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस सख्ती से पूछताछ करे, तो यह सभी लोग सच उगल देंगे। देवी सिंह ने बताया कि उनका बेटा गोविंद फिलहाल शिलांग में है और लगातार परिवार को अपडेट दे रहा है। लेकिन उसे वहां होटल स्टाफ की ओर से धमकियां दी जा रही हैं। कहा जा रहा है कि वह माहौल खराब कर रहा है। इतना ही नहीं, मेघालय पुलिस भी होटल मालिकों के पक्ष में बयान दे रही है और कह रही है कि वे गरीब लोग हैं।

‘बच्चे को मारकर खाई में फेंका गया’

देवी सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा, जिस दराते से राजा की हत्या की गई, वह वहां अपने आप तो नहीं आया। या तो कोई लेकर आया होगा या फिर यह होटल वालों की चाल है। बच्चे को मारकर खाई में फेंका गया है, वह वहां खुद से नहीं गया। सोनम के पिता ने होटल के CCTV फुटेज का भी जिक्र किया जिसमें राजा और सोनम के पीछे एक संदिग्ध युवक दिखाई दे रहा है, जो मोबाइल फोन से किसी को मैसेज करता नजर आ रहा है। देवी सिंह को शक है कि इस युवक ने दोनों की तस्वीरें लेकर किसी को भेजीं और वह भी इस साजिश में शामिल हो सकता है।मेघालय के सोहरा क्षेत्र से लापता हुए इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम को लेकर एक महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है। एक पर्यटक गाइड ने दावा किया है कि जिस दिन यह जोड़ा लापता हुआ, उस दिन उनके साथ तीन अन्य युवक भी थे। एक अधिकारी बताया कि गाइड ने पुलिस को यह जानकारी दी है। 23 मई को दंपती लापता हुआ था। राजा का शव 2 जून को एक गहरी खाई में मिला था,  जबकि सोनम की तलाश अभी भी जारी है।

‘चार लोग थे हिंदी में बात कर रहे थे’
मावलाखियात के गाइड अल्बर्ट पैड ने बताया कि उन्होंने दंपती को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंग्रियात से मावलाखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था। अल्बर्ट ने कहा कि वह इंदौर के दंपती को पहचानते हैं, क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले उन्हें नोंग्रियात तक चढ़ने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड भा वानसाई को किराये पर कर लिया था। उन्होंने बताया कि चारों पुरुष आगे चल रहे थे जबकि महिला पीछे थी। चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे, क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने शिपारा होमस्टे में रात बिताई और अगले दिन बिना गाइड के ही लौट आए। अल्बर्ट ने दावा किया कि जब मैं मावलाखियात पहुंचा, उनका स्कूटर वहां नहीं था। अल्बर्ट ने पुलिस को भी अपना बयान दे दिया है। दंपती का किराये का स्कूटर मावलाखियात के पार्किंग स्थल से कई किलोमीटर दूर सोहरारिम में पाया गया और उसमें चाबी लगी हुई थीं। इस बीच, सोनम का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लापता सोनम और उनके मृत पति राजा रघुवंशी का 23 मई का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसे पुलिस ने अपनी जांच में शामिल किया है। साढ़े चार मिनिट के इस वीडियो में राजा और सोनम पहले स्कूटर से लगेज लेकर होम स्टे पर आते दिखे। सोनम के हाथ में सफेद रंग का लगेज था। राजा ने स्कूटर रोकी और उतर कर होम स्टे में पहुंचे,जबकि सोनम बाहर ही स्कूटर के पास खड़ी रही। सोनम के हाथ में मोबाइल फोन था। वह उसने स्कूटर की सीट पर रखा। राजा ने डेस्क पर जाकर बात की और फिर वह बाहर सोनम के पास आया। फिर दोनों बाहर निकले, तब तक फुटजे में उनके पीछे एक लाल रंग की कार नजर आई, जो गली में ही पार्क थी। फिर राजा ने डिक्की में लगेज रखने की कोशिश की, लेकिन वह उसमें नहीं आया। फिर राजा ने फुटपाथ पर ही लगेज खोला। इस बीच सोनम ने लाल और काले रंग का जैकट, लोअर उतारा औरर डिक्की में रख दिया। इस बीच राजा ने भी एक टी शर्ट डिक्की में रखी।वीडियो में नजर आ रहा है कि राजा और सोनम होम स्टे के भीतर आए। सोनम ने हेलमेट उतार कर बालों को जूड़ा बनाया। तब तक राजा ने फिर लगेज लाॅक कर दिया। सोनम में फिर पर्स भी डिक्की में रख दिया और अकेले स्कूटर पर बैठ गई। फिर स्कूटर के आगे रखा एक बैग और सफेद रंग का लगेज दोनों ने होम स्टे में रखा। फिर सोनम अकेले बाहर आई और फोन देखते हुए आठ दस कदम चली। फिर मोबाइल देखते-देखते लौट आई और स्कूटर पर बैठ गई। इसके बाद दोनों रवाना हो गए।

परिवार का आरोप
सोनम के भाई गोविंद ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “सरकार सोनम को ऐसे ढूंढ रही है जैसे वह मर चुकी हो। हमें पूरा विश्वास है कि सोनम जिंदा है। उन्होंने जांच के लिए सीबीआई या अन्य एजेंसियों से मदद लेने की मांग की। मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने भरोसा दिलाया है कि सरकार “कोई कसर नहीं छोड़ रही है।” राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने आश्वासन दिया कि सरकार लापता महिला को ढूंढने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हालांकि, कठिन भौगोलिक स्थिति, अत्यधिक भारी वर्षा और कोहरे के कारण दृश्यता केवल कुछ फीट रह जाने के कारण खोज अभियान प्रभावित हो रहा है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमारे जवान गैजेट्स और प्रशिक्षित कुत्तों का इस्तेमाल करते हुए बिना आराम किए अपना काम कर रहे हैं।

Hot this week

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

Assam Land Transfer Rule : असम में हिंदू से मुस्लिम को जमीन ट्रांसफर नहीं होगी ?

TEAM ASN. धुबरी में सनातन धर्म के लोगों की...

VANTARA : SC ने वनतारा के कामकाज की जांच के लिए SIT का गठन किया

TEAM ASN. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर में...

Topics

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

VANTARA : SC ने वनतारा के कामकाज की जांच के लिए SIT का गठन किया

TEAM ASN. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर में...

Accident In USA : अमेरिका में टूरिस्ट बस पलटा, एक भारतीय(Bihar) समेत 5 की मौत

TEAM ASN. नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी लौट रही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img