ASN :- हजारों की संख्या में उपस्थित देशभक्त नगरवासी,250 से ज्यादा पूर्व सैनिक,6 वीर माताएं, स्केटिंग करते हुए 100 बच्चे, 1200 पोलिस प्रशिक्षणार्थी,500 फिट लंबा तिरंगा झंडा, सभी के हाथ में तिरंगा झंडा देशभक्ति से परिपूर्ण नारो की नामपट्टिका जोश पुर्ण वातावरण में लगते देशभक्ति के नारे ,जगह जगह व्यापारीयों द्वारा पुष्पवृष्टि, शीतल पेय जल वितरण, फ्रूट जूस वितरण, छांछ वितरण इन सारी विशेषताओं से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई आपरेशन सिंदूर को समर्पित तिरंगा यात्रा। आज नागपुर नगरी में पूर्व सैनिकों के नेतृत्व में आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा का प्रारंभ ऐतिहासिक इतवारी शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वे वीर माताएं जिनके जीवन साथी ने भारत माता की रक्षा हेतु अपने प्राणोत्सर्ग किए ऐसी 6 बहने इंदुमती दंदी, शालिनी गायकवाड़, प्रमिला पडोले, शीला टोले, लीना बेलखोड़े, यारमन फाले, जयश्री पाठक को तिरंगा दुपट्टा पहनाकर माननीय पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने सत्कार किया एवं तिरंगा यात्रा इन वीर माताओं के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। तिरंगा यात्रा में सर्वप्रथम तिरंगा झंडा लेकर स्केटिंग करते हुए 100 बच्चे फिर 500 फिट लंबा विशाल व भव्य तिरंगा लेकर चलते देशभक्त, उसके पीछे नागपुर पोलिस ट्रेनिंग कालेज में अध्ययनरत 1200 प्रशिक्षणार्थी तत्पश्चात वीर माताएं उनके पार्श्व में आपरेशन सिंदूर सम्मानार्थ तिरंगा यात्रा का बैनर उसके पीछे 250 से अधिक पूर्व सैनिक अपने सेवाकाल में प्राप्त पदकों को अपने सीने पर लगाकर यात्रा में सम्मिलित हुए, इसके पश्चात पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, नगराध्यक्ष अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी, संगठन मंत्री डॉ उपेंद्र कोठेकर विधायक सर्वश्री कृष्णा खोपड़े, प्रवीण दटके, संदीप जोशी,पूर्व विधायक सर्वश्री सुधाकर राव देशमुख, अनील सोले, गिरीश व्यास,विकास कुंभारे,डॉ.मिलिंद माने संजय भेंड़े,धर्मपाल मेश्राम तिरंगा यात्रा संयोजक बंटी कुकड़े विशेषता से उपस्थित थे .तिरंगा यात्रा की विश्रांति पंडित बच्छराज व्यास चौक पर सभा मे परिवर्तन के साथ हुई सभा में सर्वप्रथम वीर माताओं का परिचय कराया गया तत्पश्चात प्रास्ताविक भाषण बंटी कुकडे ने किया एवं पूर्व महापौर भाजपा नगराध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने अपने उद्बोधन में आजादी से आज तक सेना के शौर्य के गौरवशाली इतिहास को ओज पूर्ण वाणी में व्यक्त किया तत्पश्चात सामुहिक राष्ट्रगीत के पश्चात यह यात्रा समाप्त हुई,इस यात्रा में जयप्रकाश गुप्ता,विक्की कुकरेजा,अर्चना डेहनकर,रामभाऊ आंबुलकर, विलास त्रिवेदी,अश्विनी जिचकर,विष्णु चांगदे,संदीप गवई,सुनील अग्रवाल,संजय बंगले,दीपराज पार्डिकर, प्रगति पाटिल,श्रीकांत आगलावे,रितेश गांवडे,सेतराम सेलोकर,विनोद गांवडे,विजय आसोले, गणेश कानतोडे,बादल राऊत, कामिल अंसारी,बंडु राऊत, अनिल मानापुरे,संजय बालपांडे,सुबोध आचार्य,राम कोरके, महेंद्र राऊत,जयप्रकाश पारेख, प्रभाकर येवले,भूषण सिंगणे, श्रद्धा पाठक,निशा भोयर,कविता इंगाले, पिंटू झालके,बापू चिखले,संजय महाजन सहित प्रमुख पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे.
सैनिकों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा,मात्र 28 मिनटों में पाकिस्तान थर थर कांपा : दयाशंकर तिवारी

आपरेशन सिंदूर के समर्थनाथ नागपुर के पूर्व सैनिकों ने रविवार को इतवारी शाहिद चौक से महाल के पंडित बछराज व्यास चौक तक पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया इसमें 500 फिट का तिरंगा सभी के आकर्षण का केंद्र रहा,इस अवसर शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने बड़कस चौक पर संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने मात्र 28 मिनटों में पाकिस्तान की धरती को हिला कर रख दिया किराना हिल्स पर किए गए ब्रह्मास्त्र मिसाइल से पूरा पाकिस्तान थर थर कांपने लगा.जिसके बाद पूरी दुनिया के सामने गिड़गिड़ाने लगा कि भारत को समझाओ कि वह हमले रोके दयाशंकर तिवारी ने कहा कि आखिरकार पाकिस्तानी के dgmo ने हमारे डीजीएमओ से हमले रुकने की और सीजफायर करने की भीख मांगी तब जाकर आपरेशन सिंदूर को रोका गया. परंतु देश के प्रधानमंत्री ने दहाड़ लगाते हुए कहा है कि आपरेशन सिंदूर फिलहाल सीजफायर है. परंतु आपरेशन सिंदूर जारी रहेगा,और आतंक और उनके पालने वालो को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं। जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता से आपरेशन सिंदूर में सफलता अर्जित करने में हम कामयाब हुए और पहलगाम में 27 बेकसूर देशवासियों के प्राणों की आहुति का बदला लिया गया.इसके पूर्व शाहिद चौक से पंडित बछराज व्यास चौक तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई सभी के गलों में तिरंगा दुपट्टा तथा हाथों में देश की शान तिरंगा झंडा लहरा रहा था जो सैनिकों का सम्मान कर रहा था,भारत माता की जय,सैनिकों के सम्मान में हम सब है मैदान में,जैसे नारों से इतवारी तथा महल श्रेत्र गूंज रहा था.