यूएई को हराने के बाद अब श्रीलंका से होगी टक्कर
वैभव सूर्यवंशीऔर आयुष म्हात्रे के अर्धशतक से यूएई को हराकर भारत अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया। वैभव सूर्यवंशी ने हाल में आईपीएल नीलामी में सुर्खियां बटोरी थी जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा। वह लीग के इतिहास में नीलामी में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।
ASN. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए बीते हफ्ते हुए मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदकर उन्हें आईपील नीलामी में बिकने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बनाया था। अब इस उभरते सुपर स्टार ने अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए मैच विनिंग फिफ्टी ठोकी है।
वैभव की 46 गेंद में 76 रन की तूफानी पारी
भारत ने बुधवार को ग्रुप ए में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 10 विकेट से रौंदकर अंडर-19 एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की पूरी टीम 44 ओवर में सिर्फ 137 रन पर सिमट गई। भारत ने इसके जवाब में वैभव सूर्यवंशी (46 गेंद में नाबाद 76) और आयुष म्हात्रे (51 गेंद में नाबाद 67) के बीच पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से 16.1 ओवर में बिना विकेट खोए 143 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.