नागपुर। शहर के बजाजनगर थानांतर्गत कई अपराधों को अंजाम देनेवाले कुख्यात गुंडे पवन धीरज हिरणवार को पुलिस आयुक्त अमिकेश कुमार के आदेश पर नागपुर के सेंट्रल जेल में भेजा गया है। धरमपेठ के चमड़िया बस्ती निवासी हिरणवार ड्रग तस्करी, हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, ब्लैक मार्केटिंग, रेत तस्करी जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त था। उसकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने 24 अप्रैल को संबंधित अधिनियम 1981 के तहत आदेश पारित कर उसे जेल भिजवा दिया। बताया जाता है कि पवन हिरणवार ने अधिकांश जुर्म को बजाजनगर औैर सीताबर्डी इलाके में अंजाम दिया था। लोगों को डरा धमकाकर हफ्ता वसूलना उसका रोज का काम हो गया था।