दुनिया का सबसे मशहूर और बेशकीमती ‘कोहिनूर’ हीरा को ब्रिटेन ‘जीत की निशानी’ के तौर पर दिखाने जा रहा है. इसे टावर ऑफ लंदन में डिस्प्ले किया जाएगा, जिसे इस साल मई में पब्लिक के लिए खोला जाएगा
दरअसल, इस साल मई में ब्रिटेन में किंग चार्ल्स III की ताजपोशी होनी है. इस दौरान उनकी पत्नी क्वीन कंसॉर्ट कैमिला कोहिनूर हीरे से जड़ा ताज नहीं पहनेंगी.
ब्रिटेन के महलों का रखरखाव करने वाली चैरिटी हिस्टोरिक रॉयल पैलेसेज (एचआरपी) का कहना है कि न्यू ज्वेल हाउस एग्जिबिशन कोहिनूर के इतिहास के बारे में बताएगी. कोहिनूर हीरा ब्रिटेन की दिवंगत क्वीन एलिजाबेथ II की मां के ताज में लगा है और इस ताज को टावर ऑफ लंदन में ही रखा जाएगा.