– घटनास्थल पर ही हुई मौत
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
अर्धसत्य संवाददाता। चंद्रपुर. महाराष्ट्र के विदर्भ में पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है। आंधी के साथ हो रही बारिश के दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हो रही है। ऐसे में चंद्रपुर जिले से एक है दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। चंद्रपुर के माजली वेकोलि खदान परिसर में काम कर रहे एक मजदूर के ऊपर डायरेक्ट बिजली गिरने से क्षण भर में उसकी मौत हो गई। यह पूरा माजरा सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसका वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। मृतक का नाम बाबूधन कुमार बताया जा रहा है। वह वेकोलि खदान में मजदूरी का काम करता था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह वेकोलि खदान परिसर से जा रहा है और अचानक आसमान में छाए बादल से उस पर बिजली गिरती है और उसकी मौत हो जाती है।