150 भेड़ों की भी गई जान
मुंबई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में गुरुवार तड़के चार बजे केे दरम्यान दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई तथा ट्रक में लदीं 150 भेड़ें भी इस हादसे में मारी गईं ।
हादसे के चलते नांदेड़-कलामनुरी मार्ग पर कुछ देर तक ट्रैफिक भी बंद रहा। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रास्ता साफ कराया, जिसके बाद फिर से सड़क यातायात बहाल हो सका।
घटना हिंगोली जिले में नांदेड़-कलामनुरी रोड की है। जहां गुरुववार सुबह चार बजे, भेड़ों को भरकर ले जा रहा ट्रक, सामने से आ रहे टाइल्स से भरे ट्रक से टकरा गया। कलामनुरी पुलिस के इंस्पेक्टर बैजनाथ मुंडे ने यह जानकारी दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जिन चार लोगों की मौत हुई, वह भेड़ों को ले जा रहे ट्रक में सवार थे। वहीं एक व्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के चलते कुछ देर तक सड़क पर ट्राफिक को रोकनना पड़ा। हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुछ घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता साफ करा दिया और यातायात को सुचारू किया।