नागपुर। रघुजीनगर स्थित जीनियस चैम्पस अकादमी की ओर से नेशनल लेवल ओपन एबेकस स्पर्धा का आयोजन 4 जून को सुबह 11 बजे किया गया है। 34, पाहुनचार फैमिली रेस्टॉरेंट, गुरुदेवनगर, नंदनवन में आयोजित इस स्पर्धा के तुरंत बाद दोपहर 2 बजे विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
जीनियस चैम्पस अकादमी की ओर से आयोजित इस स्पर्धा में 5 से 14 वर्ष तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। स्पर्धा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जून है। बता दें कि जीनियस चैम्पस अकादमी पिछले 17 वर्ष से अत्यंत सरल पद्धति से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास करता आ रहा है। इस स्पर्धा में अधिक से अधिक विद्यार्थियों से हिस्सा लेने का आह्ववान अकादमी की डायरेक्टर जयश्री घाटबांधे (मो. नंबर 9423631238) ने किया है। अधिक जानकारी के लिए जीनियस चैम्पस अकादमी, रघुजीनगर से संपर्क किया जा सकता है।