24 C
Nagpur
Friday, September 5, 2025

बांग्लादेश ने Indian High Commissioner को तलब किया, काउंसलर सेवाएं Suspend

bangladesh summons indian high commissioner over security breach

हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर बांग्लादेश और भारत के बीच बढ़ा तनाव

बांग्लादेश ने मंगलवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को यहां विदेश मंत्रालय के कार्यालय में तलब किया। विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में मीडिया को बताया. बांग्लादेश ने मंगलवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को यहां विदेश मंत्रालय के कार्यालय में तलब किया। विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में मीडिया को बताया, ‘‘उन्हें (वर्मा को) बुलाया गया है।” सरकारी समाचार एजेंसी ‘बांग्लादेश संवाद संस्था’ (बीएसएस) ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त शाम चार बजे यहां विदेश मंत्रालय पहुंचे। BSS ने बताया कि कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है। पांच अगस्त को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आ जाने के बाद से दोनों पड़ोसियों के संबंधों में तनाव आ गया है, जो पिछले सप्ताह हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद और बढ़ गया है।

इसके अलावा बांग्लादेश ने 3 दिसंबर 2024 को अपनी असिस्टेंट हाई कमीशन, अगरतला में सुरक्षा उल्लंघन के बाद वीजा और कांसुलर सेवाएं स्थगित कर दीं। एक भीड़ ने मिशन की सुरक्षा बैरिकेड्स को तोड़ दिया था। इसके जवाब में भारतीय अधिकारियों ने सात लोगों को गिरफ्तार किया और इस घटना से जुड़े तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया। भारत के विदेश मंत्रालय ने इसे “गंभीर अफसोसजनक” घटना बताया। बांग्लादेश मिशन के पहले सचिव मोहम्मद अल-आमीन ने कहा, “सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए, अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में सभी वीजा और कांसुलर सेवाएं तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं।”इसी बीच, भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को ढाका में बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला ने तलब किया। वर्मा ने इस घटना को द्विपक्षीय संबंधों के संदर्भ में बताया और कहा कि दोनों देशों के रिश्ते “केवल एक मुद्दे पर आधारित नहीं हो सकते” और भारत दोनों देशों के बीच आपसी लाभ के लिए सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है। यह बैठक बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय द्वारा वर्मा को अगरतला घटना पर चर्चा करने के लिए तलब किए जाने के एक दिन बाद हुई। बांग्लादेश के कानून मामलों के सलाहकार आसिफ नज़्रूल ने इस घटना की आलोचना करते हुए इसे “भारतीय सरकार की नाकामी” बताया। इस बीच, 5 अगस्त को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है, और पिछले हफ्ते हिंदू साधु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के बाद यह तनाव और बढ़ गया। 2 दिसंबर को अगरतला में हजारों लोगों ने बांग्लादेश मिशन के सामने प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव उत्पन्न हुआ। शेख हसीना के भारत दौरे को लेकर विभिन्न राजनैतिक और कूटनीतिक बयानों ने दोनों देशों के बीच मतभेदों को जन्म दिया, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई। इसके बाद बांग्लादेश में एक हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी हुई। इस गिरफ्तारी को लेकर बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव और बढ़ा, खासकर हिंदू समुदाय से जुड़े मसलों को लेकर। भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को इस घटना के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय तलब किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर कूटनीतिक वार्ता की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

Hot this week

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

Assam Land Transfer Rule : असम में हिंदू से मुस्लिम को जमीन ट्रांसफर नहीं होगी ?

TEAM ASN. धुबरी में सनातन धर्म के लोगों की...

Topics

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

VANTARA : SC ने वनतारा के कामकाज की जांच के लिए SIT का गठन किया

TEAM ASN. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर में...

Accident In USA : अमेरिका में टूरिस्ट बस पलटा, एक भारतीय(Bihar) समेत 5 की मौत

TEAM ASN. नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी लौट रही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img