केंद्रीय मंत्री ने कहा, अतीक को शहीद बताने वाले का हो एनकाउंटर
पटना: ईद की नमाज के बाद माफिया डॉन अतीक अशरफ को शहीद बताते हुए की गई नारेबाजी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने
कहा कि इन अपराधियों के पक्ष में नारे लगानेवालों और न्हें शहीद बताने वालों का एनकाउंटर किया जाना चाहिए। उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था और अराजकता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यहां भी योगी मॉडल होना चाहिए ताकि गुंडे और माफियाओं को उनकी सही जगह पर पहुंचाया जा सके.
बता दें कि ईद की नमाज के बाद बिहार में कई जगह लोगों ने अतीक अशरफ अमर रहे के नारे लगाए थे. इन दोनों बदमाशों को शहीद बताते हुए इनकी शान में कसीदे गढ़ने की कोशिश की थी. यहां तक कि लोगों ने योगी मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए देश विरोधी नारे भी लगाए. इस पर रविवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के लिए इससे बड़ा दुखद पल और नहीं हो सकता. उन्होंने इस तरह के लोगों पर तीखे हमले करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी करे. ऐसा करने से ही देश में अमन चैन का वातावरण कायम हो सकेगा. उन्होंने कहा कि देश में खासतौर पर बिहार में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए योगी मॉडल बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में गुंडा माफियाओं को उनकी असली जगह बता दी गई है.