मुंबई. मार्च एंडिंग का अंतिम दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए लकी साबित हुआ। शुरुआती दौर में कुछ सेकंड तक स्थिर रहने के बाद सेंसेक्स में तेजी से उछाल आया। सिर्फ आधे घंटे के भीतर सेंसेक्स 750 अंक उछल गया। इस बीच निवेशकों को 3.29 लाख रुपए का फायदा हुआ। शेयर बाजार के उछलने के कुछ कारण भी हैं। दरअसल रिलायंस ने एक फैसला लिया है जिसके कारण बाजार में यह उछाल देखा गया। रिलायंस के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी की तेजी आई और यह 2314.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. दरअसल मुकेश अंबानी ने 2 मई को शेयर होल्डर की मीटिंग बुलाई है, जिसमें रिलायंस से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का ऐलान होने जा रहा है। यो फाइनेंशियल सर्विसेज कंज्यूमर और मर्चेंट लेंडिंग बिजनेस प्लान कर रहा है.