नागपुर। मई माह में जहां तेज गर्मी पड़नी चाहिए वहीं दूसरी ओर आसमान में बादल छाए हैं और बीच-बीच में जोरदार बारिश भी हो रही है। गर्मी केे इस मौसम में खास तौर पर कूलर का व्यवसाय तेजी पर होता है। लेकिन बारिश होने के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। कूलर का व्यवसाय व्यवसाय मंदा दिखाई दे रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आई हुई है। कुछ लोगाें ने तो यहां तक कह दिया कि व्यापारी भी परेशान हैं कि कूलर बेंचे या छतरी। एक ने तो विज्ञापन डाल दिया कि कूलर के साथ छतरी फ्री….। इस तरह सोशल मीडिया पर मीम्स छाए हुए हैं।