पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, जितेंद्र अवहद और दिलिप वालसे ने कहा कि वो शरद पवार के निर्णय को स्वीकार नहीं करने वाले हैं.
मुंबई:
शरद पवार के बतौर NCP प्रमुख इस्तीफे को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता खासे भावुक हैं. शरद पवार जो देश के सबसे वरिष्ठ राजनेताओं में से एक हैं, ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान किया. हालांकि, उनके इस ऐलान के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके पद छोड़ने का विरोध किया. उन्होंने मांग भी की कि शरद पवार अपना फैसला वापस ले लें.