20 C
Nagpur
Monday, December 23, 2024

साइना नेहवाल-पारुपल्ली कश्यप को था समाज का डर, सालों तक छिपाना पड़ा रिश्ता; जानें कैसे करें सोशल प्रेशर हैंडल

How To Deal With Societal Pressure: समाज के चार लोग क्या कहेंगे इसके डर से कई बार लोग अपनी खुशियों की बलि चढ़ा देते हैं। इसका समाना बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप को करना पड़ा जब उन्होंने एक साथ जीवन बिताने का फैसला लिया। 

Saina Nehwal Birthday: साइना नेहवाल ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। आज इनका जन्मदिन भी है। यह अपने गेम के अलावा अपने लव लाइफ को भी बहुत ग्रेसफुल और पैशनेट्ली हैंडल करती हैं। 16 दिसंबर 2018 में साइना ने बैडमिंटन कोर्ट में दोस्त से प्रेमी बने पारुपल्ली कश्यप के साथ शादी के बंधन में बंध गयी थी। लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं था। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने 2019 सितंबर में इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक पोस्ट में किया था। हालांकि अब वह पोस्ट उनके वॉल से डिलीट किया जा चुका है।

इस पोस्ट में साइना नेहवाल ने अपने ‘क्लासिक लव स्टोरी’ को शेयर करते हुए बताया था कि ‘मैं सबसे पहली बार पारुपल्ली कश्यप से बैडमिंटन कोर्ट में मिली थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी। साथ में टाइम बिताने के बाद मुझे ये समझ आ गया था कि मैं इसी इंसान के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं। लेकिन एक समस्या थी मैं हरियाणा से हूं और वह हैदराबाद और इंटर कम्यूनिटी मैरिज अभी भी हमारे समाज में बहुत बड़ा मुद्दा है। जिसकी वजह से हमें काफी लंबे समय तक अपने रिलेशनशिप को छुपाना पड़ा।’

प्यार का कोई जाति,धर्म या समाज नहीं होता है। लेकिन इन बातों को समाज के वह चार लोगों को समझाना बहुत मुश्किल है, जिसके डर से हम अक्सर अपनी खुशियों का गला घोंट देते हैं। समाज क्या कहेगा यह सोचकर लोग दूसरे धर्म के लड़के से प्यार करने पर अपनी ही बेटी को मरवा देते हैं। ऐसे में खुद से यह पूछना जरूरी है, कि आखिर कब तक हम दूसरों के लिए अपना जीवन जीते रहेंगे। प्यार करना, शादी करके साथ रहना दो लोगों का बेहद निजी फैसला होता है। ऐसे में यदि आप भी कास्ट और कम्यूनिटी की सीमा को भूल कर प्यार कर बैठें हैं, तो यहां बताए गए टिप्स आपको समाज के प्रेशर को हैंडल करने में मदद कर सकते हैं।
(फोटो क्रेडिट- साइना नेहवाल इंस्टाग्राम)

अपने पार्टनर के साथ मिलकर फैसला लें

समाज के प्रेशर को हैंडल करने के लिए सबसे ज्यादा जरूर ही आपके पार्टनर का आपके साथ खड़ा होना। यदि आप दोनों ही उसका साथ में सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो समाज से लड़ने का कोई मतलब नहीं हैं।

इसलिए अपने पार्टनर के साथ मिलकर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के फायदे  और नुकसान को अच्छी तरह से सोच समझ लें।

सेल्फ डिपेंडेंट होना जरूरी

समाज का दबाव उन लोगों पर ज्यादा होता है, जो अपने जीवन में सफल नहीं होते हैं। इसलिए यदि आप समाज के नियमों को तोड़ना चाहते हैं, तो पहले अपने लिए समाज में मुकाम हासिल करें। इससे आपको समाज से बाहर निकाल दिए जाने का डर भी नहीं रहता है।

लोगों के सवाल का जवाब न दें

जब आप समाज की परवाह किए बगैर कुछ काम करते हैं, तो आपको कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ता है। जिसमें कई बार लोग फंस कर खुद पर ही शक करने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है, हर किसी को जवाब देने से बचें।

खुद को जस्टिफाई करने की कोशिश न करें

जब आप खुद को सही ठहराने की कोशिश करते हैं, तो आप दूसरों को खुद को कंविंस करने का मौका देते हैं। कभी-कभी, भले ही आपका उत्तर सीधा और शानदार हो, लेकिन आपके सामने वाला अपने अनुसार माइंड वॉश करने की कोशिश कर सकता है। इसलिए अपने फैसले के लिए किसी को सफाई न दें।

Hot this week

Champions Trophy 2025: Indian टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर ICC की मुहर

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर तनातनी खत्म ASN. आईसीसी...

जनता ने कई तानाशाहों के अहंकार को चकनाचूर किया : Amit Shah 

कांग्रेस ने 55 साल शासन किया और 77 बदलाव...

Topics

Champions Trophy 2025: Indian टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर ICC की मुहर

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर तनातनी खत्म ASN. आईसीसी...

जनता ने कई तानाशाहों के अहंकार को चकनाचूर किया : Amit Shah 

कांग्रेस ने 55 साल शासन किया और 77 बदलाव...

Ustad Zakir Hussain Death : मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, सैन फ्रांसिस्को में ली आखिरी सांस

मशहूर तबला वादक और म्यूजिक कंपोजर उस्ताद जाकिर हुसैन...

Allu Arjun : ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन को राहत, HC से मिली अंतरिम जमानत

ASN. तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन को अपनी फिल्म पुष्पा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img