नागपुर। रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार के सामने राजा रेस्टॉरेंट और भोजनालय के मालिक से हफ्ता मांगने के आरोप में गणेशपेठ पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनांक 17 अप्रैल के रात साढ़े आठ बजे के दरम्यान राजा रेस्टॉरेंट के मालिक ताहिर हुसैन मोहम्मद सलीम होटल में थे। उस समय हंसापुरी, पुराना भंडारा रोड निवासी मोहम्मद शकील मोहम्मद अली ने होटल मालिक ताहिर हुसैन को धमकाते हुए कहा कि मैं अब तड़ीपारी कटके आया हूं। तेरे भाई शानू ने मेरे खिलाफ मामला दायर किया है। इसको कोर्ट से केस वापस लेने को बोल। इसके बाद आरोपी ने कहा कि तुझे मेरे इलाके में होटल चलाना है तो हमकरे 5,000/- रुपए देना पड़ेगा नहीं तो “तेरी विकेट पक्की”। जब ताहिर हुसैन ने पूछा कि काहे के पैसे तो आरोपी मोहम्मद शकील के साथी फैजान खान उर्फ राजा काल्या ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस समय आरोपियों के साथ मोहम्मद रिजवान उर्फ टेडी हसन अंसारी और ऋतिक राजकुमार गौर भी थे। जान बचाने के डर के कारण रेस्टॉरेंट मालिक ताहिर हुसैन ने आरोपियों को पांच हजार रुपए दे दिए। इसके बाद गणेशपेठ पुलिस थाने में जाकर रपट दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद शकील मोहम्मद अली, मोहम्मद रिजवान उर्फ टेडी हसन अंसारी और ऋतिक राजकुमार गौर बताए जाते हैं। पुलिस अब आरोपी फैजान खान उर्फ राजा काल्या की तलाश में जुटी है।