बिहार में तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि अगर उनकी पार्टी 2025 में सरकार बनाती है, तो राज्य के लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इससे पहले किसी भी पार्टी ने बिहार में ऐसा ऐलान नहीं किया था। अन्य राज्यों में फ्री सेवाएं और नकद देने के वादे करने वाली पार्टियों की सरकारें बनती रही हैं।
- ‘हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त’
- बिहार में तेजस्वी यादव ने लाया फ्री वाला ऑफर
- अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं
पटना: लगभग पूरे देश में कुछ ना कुछ फ्री या नकद राज्य सरकारें लोगों को दे रहीं हैं। मगर, बिहार में अब तक ऐसा करने की किसी पार्टी ने ऐलान नहीं किया। देश में राज्यों के चुनाव रिजल्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस सरकार या पार्टी ने फ्री या नकद देने के अपने वादे पर अमल किया, उसकी सरकार बची रही या बन गई। अब बिहार में तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि उनकी सरकार 2025 में बनती है तो राज्य के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे।
200 यूनिट फ्री बिजलीबिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश सरकार स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती है। स्मार्ट मीटर से लोगों को परेशानी हो रही है। स्मार्ट मीटर को लेकर विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। तेजस्वी यादव ने कहा है कि स्मार्ट मीटर की वजह से लोगों का बिल ज्यादा आ रहा है। पूरे देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिल रही है। 2025 में अगर हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी। साथ ही बिजली बिल माफ किया जाएगा। तेजस्वी ने विधानसभा में आरजेडी के उन बागी विधायकों का जिक्र भी किया, जो मंत्रियों की सीट पर बैठ रहे हैं। तेजस्वी ने कहा है कि विधानसभा में सीटिंग अरेंजमेंट है। लेकिन, आरजेडी के बागी विधायक मनमर्जी से बैठ रहे हैं। अगर देखा जाए तो वह आज भी आरजेडी के विधायक हैं और हम इंडी एलायंस के नेता हैं। जहां विपक्षी दल के नेता बैठेंगे, वहां उन्हें बैठना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष का हम बहुत सम्मान करते हैं और हमें यकीन कि वह इन चीजों को देखेंगे।
तेजस्वी ने कहा है कि बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्पीकर से मांग की गई है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बागी विधायक सत्ता पक्ष में बैठ रहे हैं। अगर ऐसे ही चलेगा तो कोई जाकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ जाएगा। विधानसभा में सभी की सीट अलॉट होती है। विधानसभा स्पीकर ने कहा है कि आरजेडी के बागी विधायकों को सीट अलॉट कर दिया गया है। लेकिन, आरजेडी के बागी विधायक कहां बैठेंगे यह दल तय करेगा, क्योंकि वो आज भी पार्टी के विधायक हैं। इसलिए स्पीकर से हमने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।