तीन मिनट का गाना राम सिया राम रिलीज
लगातार सुर्खियों में बनी हुई फिल्म आदिपुरुष का टीजर और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। अब फिल्म के एक-एक कर गाने रिलीज किए जा रहे हैं। फिल्म का नया गाना एक भजन है जिसका टाइटल ‘राम सिया राम’ है। इस भजन में राम और सीता के रूप में प्रभास और कृति सेनन रोमांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों का विरह भाव इमोशनल कर रहा है।
करीब 3 मिनट के इस गाने में प्रभास और कृति अपने रोमांस से इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। गाने के सीन्स इमोशनल कर देनेवाले हैं। इस गाने में सिया-राम के रोमांस के अलावा उनके बिछड़न और सीता को रावण से छुड़ाने के लिए तैयारी करते राम के विजुअल्स दिखाए गए हैं। इस गाने को सुनकर खुश नजर आ रहे फैंस सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रिलीज होने के बाद दो घंटे के भीतर इस गाने को 19 लाख व्यूज मिल चुके थे।