27 C
Nagpur
Thursday, January 22, 2026

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल नागपुर में एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का आयोजन करती है। इस वर्ष, यह वर्ग 4 से 7 सितंबर 2025 तक महर्षि व्यास सभागार, रेशिम बाग में आयोजित की जाएगी। इस शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन गुरुवार, 4 सितंबर को शाम 6.30 बजे राज्य के आदिवासी विकास मंत्री, माननीय श्री अशोक उइके की उपस्थिति में होगा। लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था के अध्यक्ष, माननीय श्री अतुल शिरोडकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। लक्ष्मणराव मानकर मेमोरियल फाउंडेशन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में निदेशक मंडल द्वारा चलाया जाता है। इसमें मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले, श्री हंसराज अहीर, श्री सुधीर मुनगंटीवार, श्री केशवराव मानकर और श्री मितेश भांगड़िया शामिल हैं। संस्था के अंतर्गत 1185 एकल विद्यालय पिछले 19 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्यरत हैं। ये सभी विद्यालय महाराष्ट्र के विदर्भ और नासिक जिलों के अति-दुर्गम, आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में छात्रों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हर साल शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में संस्था द्वारा नागपुर में सभी स्कूलों के शिक्षकों और पर्यवेक्षकों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस प्रशिक्षण वर्ग में 1185 संस्थानों के कुल 1185 शिक्षक, 148 प्रवासी कार्यकर्ता, 33180 विद्यार्थी और 8295 ग्राम शिक्षा समिति सदस्य भाग ले रहे हैं। विभिन्न सत्रों में मार्गदर्शन: इन चार दिनों में पर्यवेक्षक बैठकें, अध्ययन कक्षाएं, आउटडोर खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियाँ संचालित की जाएँगी। 5 तारीख को दोपहर 3 बजे वैभवजी सुरंगे का सत्र होगा, 6 तारीख को दोपहर 3 बजे वीरेंद्रजी चंपानेरकर का कलासंगम सत्र होगा और शाम 6 बजे पर्यवेक्षकों और शिक्षकों के अनुभवों पर चर्चा होगी। 7 तारीख को डॉ. बाबासाहेब नंदन पवार ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर व्याख्यान देंगे। समापन 7 सितम्बर को : शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण वर्ग का समापन 7 सितम्बर को सायं 5 बजे होगा तथा समारोह में केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी तथा चिल्ड्रन्स फाउंडेशन नई दिल्ली के नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

स्कूलों को लेंगे गोद : मानकर ट्रस्ट ने हाल ही में महाराष्ट्र में 490 आदिवासी छात्रावासों के संचालन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। अतुल शिरोडकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ट्रस्ट मुंबई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कुछ स्कूलों को गोद लेने की औपचारिकताएँ पूरी करने का इरादा रखता है।पत्रकार परिषदमें कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृती संस्थाके अध्यक्ष माननीय श्री अतुल शिरोडकर, कोषाध्यक्ष सीए मिलिंद कनाडे और सचिव प्रशांत बोपर्डिकर उपस्थित थे।

Hot this week

Bihar Election : गायिका और बीजेपी प्रत्याशी Maithili Thakur बनी सबसे कम उम्र की विधायक

TEAM ASN : मशहूर गायिका और बीजेपी की प्रत्याशी...

IIIT Nagpur : IIIT नागपुर का 5th दीक्षांत समारोह

TEAM ASN : भारत के प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों...

Zareen Khan Death : संजय खान की पत्नी जरीन खान का निधन, सेलेब्स पहुंचे अंतिम विदाई देने

TEAM ASN. मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी...

स्वामी शरणम् अय्यप्पा : श्री धर्मशास्त्र अय्यप्पा देवस्थान में “कुंभाभिषेक महोत्सव”

TEAM ASN. स्वामी शरणम् अय्यप्पा! सार्वजनिक स्वामी अय्यप्पा भक्त...

Topics

IIIT Nagpur : IIIT नागपुर का 5th दीक्षांत समारोह

TEAM ASN : भारत के प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों...

S.N.Vinod : वरिष्ठ पत्रकार S.N.Vinod का 85th जन्मदिन

S.N.Vinod : वरिष्ठ पत्रकार S.N.Vinod के 85th जन्मदिन के...

Dularchand Murder Case : Murder से मोकामा का राजनीतिक माहौल पूरा हिल गया

ASN. बाहुबली दुलारचंद की हत्या के बाद मोकामा में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img