राकांपा नेता ने अटकलाें पर लगाया विराम
नागपुर. राकांपा नेता अजित पवार ने यह कहकर कि वह राकांपा में ही रहेंगे और किसी भी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे, उन अटकलों पर विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि वह जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं. पवार ने कहा कि वह राकांपा के हैं और राकांपा के ही रहेंगे. पवार ने कहा कि असल मुद्दों पर से ध्यान भटकानें के लिए इस तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अलाकमान जो भी निर्णय लेंगे, मैं साथ रहूंगा. ज्ञात हो कि राकांपा के मुखिया शरद पवार पहले ही अजित पवार के भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं. शरद पवार कह चुके हैं कि अजित के भाजपा में जाने की खबरें भ्रामक हैं. अजित पवार ने कोई बैठक नहीं बुलाई है, वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और ये सब उनके दिमाग की उपज है.