बाल-बाल बचे दोनों पायलट, कोर्ट ऑफ इंक्ववायरी केे आदेश जारी
बेंगलुरू। कर्नाटक के चामराजनगर में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में एक महिला समेत दो पायलट मौजूद थे। दोनों सुरक्षित बच गए।, भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक महिला पायलट समेत दो पायलट मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दोनों सुरक्षित हैं। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी का कहना है कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है। इसलिए जानकारी जुटाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस दुर्घटना की जानकारी दी है। वायुसेना ने बताया है कि किरण ट्रेनर विमान रूटीन ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि दुर्घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।इसमें दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरक्राफ्ट में आग की लपटें और धुंआ नजर आ रहा है। इसके पूर्व 27 मई को कर्नाटक के बेलगावी में एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की इमरेजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।