27 C
Nagpur
Tuesday, October 21, 2025

किसान रैली : ऋण माफी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन सहित अन्य मांगों के लिए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की किसान रैली 3 June को

ASN. 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किसानों की पूर्ण कर्जमाफी की घोषणा की। उन्होंने कृषि उत्पादों के लिए गारंटीकृत मूल्य प्रदान करने का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने ऋण माफी की तो बात ही छोड़िए, खाद, बीज और दवाइयों की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि कर दी। केंद्र और राज्य सरकारों ने किसानों को फर्जी खाद, बीज, दवाइयां और खरपतवारनाशक उपलब्ध कराकर उन पर किसान विरोधी नीति थोप दी है। उन्होंने निर्यात पर प्रतिबंध लगाने और आयात बढ़ाने की साजिश रची, जबकि कृषि उत्पादकों का शहरीकरण नहीं हुआ, जिससे कृषि उत्पादों की कीमतें गिर गईं। बजट में कृषि पर व्यय में कटौती की गई। किसान आर्थिक रूप से दरिद्र हो गये। इस विकट परिस्थिति में भी किसान जीवित रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है ताकि सरकार किसानों का शोषण तुरंत बंद करे, वादे के अनुसार सम्पूर्ण कर्जमाफी कर उन्हें जीवित रहने की ताकत प्रदान करे तथा उन्हें सरकारी उपेक्षा से मुक्त करे। किसानों की हालत मौत से भी बदतर हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन दादा सपकाले के नेतृत्व में इस दाभोड़ी से किसान स्वाभिमान मार्च निकालने और किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए किसान रैली निकालने का निर्णय लिया है। यह पदयात्रा दभाड़ी स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से शुरू होकर कृषि उपज मंडी समिति, आर्णी में किसानों की एक सभा में समाप्त होगी।

स्मरणीय है कि देश के लोगों को अन्न व भोजन उपलब्ध कराने वाले किसानों ने लाखों की संख्या में दिल्ली के द्वार पर ऐतिहासिक धरना दिया था, जिसमें 719 किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इसीलिए किसान आंदोलन का मजाक उड़ाने वाले तानाशाह का अहंकार टूट गया और किसानों के खिलाफ बनाए गए तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। देश के किसानों और 70% आबादी, जिनकी आजीविका और जीविका कृषि पर निर्भर है, को कृषि और किसानों को बचाने के लिए सड़कों पर उतरना होगा। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस मार्च और रैली में शामिल होकर किसान विरोधी विचारधारा को नष्ट करें और किसान विरोधी सरकार को संघर्ष का संदेश दें. सम्पूर्ण ऋण माफी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों का क्रियान्वयन, कृषि उत्पादों के लिए गारंटीकृत मूल्य, सार्वभौमिक फसल बीमा, कृषि के लिए मुफ्त बिजली, वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए बाड़ लगाने आदि सहित अन्य न्यायोचित मांगों के लिए इस मार्च और किसानों की रैली में सुबह 9:00 बजे श्री ओंकारेश्वर मंदिर दभाड़ी, ताल। यह आर्णी से शुरू होकर कृषि उपज बाजार समिति, आर्णी में समाप्त होगी। हम किसान, जो अन्याय से पीड़ित हैं, को साहसपूर्वक केंद्र और राज्य सरकारों से सवाल पूछना चाहिए जो किसानों की मरणासन्न स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं। 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किसानों की पूर्ण कर्जमाफी की घोषणा की है। उन्होंने कृषि उत्पादों के लिए गारंटीकृत मूल्य प्रदान करने का वादा किया था, लेकिन चुने जाने के बाद उन्होंने ऋण माफी की तो बात ही छोड़िए, खाद, बीज और दवाइयों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर दी। जिन कम्पनियों ने किसानों को बोनस के रूप में नकली खाद, बीज, दवाइयां और खरपतवारनाशक बेचे, उन्हें नहीं रोका गया। फसल बीमा में बेईमानी की गई। पिछले 10-11 वर्षों में केंद्र व राज्य सरकारों ने किसान विरोधी नीतियां लागू की हैं। उन्होंने कृषि उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की साजिश रची, जब उनकी आवश्यकता नहीं थी और कृषि उत्पादों की कीमतें कम करने के लिए आयात बढ़ा दिया। बजट में कृषि पर व्यय में कटौती की गई। किसान आर्थिक रूप से दरिद्र हो गये। इस विकट परिस्थिति में भी किसान जीवित रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है ताकि सरकार किसानों का शोषण तुरंत बंद करे, वादे के मुताबिक उनके कर्जों को पूरी तरह माफ करके उन्हें जीने की ताकत प्रदान करे तथा सरकार की लाचार नीतियों से उन्हें मुक्ति दिलाए।

कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन दादा सपकाले के नेतृत्व में इस दाभोड़ी से किसान स्वाभिमान मार्च निकालने और किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए किसान रैली निकालने का निर्णय लिया है। यह पदयात्रा दभाडी स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से शुरू होकर कृषि उपज बाजार समिति, आर्णी में किसानों की एक सभा में समाप्त होगी। यह नहीं भूलना चाहिए कि देश की जनता को अनाज तथा सीमा पर सेना को भोजन उपलब्ध कराने वाले किसानों ने लाखों की संख्या में दिल्ली के द्वार पर ऐतिहासिक धरना दिया था, जिसमें 719 किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इसीलिए किसान आंदोलन का मजाक उड़ाने वाले मोदी का अहंकार टूट गया और किसानों के खिलाफ तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। देश के किसानों और 70 प्रतिशत आबादी, जिनकी आजीविका और जीविका कृषि पर निर्भर है, को कृषि और किसानों को बचाने के लिए सड़कों पर उतरना होगा।

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img