ASN. 13 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे, उक्त कार्यक्रम में माननीय श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री, परिवहन एवं राजमार्ग, भारत सरकार, माननीय श्री चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री, राजस्व, महाराष्ट्र राज्य और पालक मंत्री, नागपुर जिला, माननीय एडवोकेट उपस्थित रहेंगे। आपराधिक मामलों की बढ़ती संख्या और मौजूदा भवन के पुराने होने के कारण, एक नए सात मंजिला भवन का प्रस्ताव रखा गया । उक्त भवन का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा 13 जुलाई को किया जाएगा और महाराष्ट्र स्तर पर तीन नई परियोजनाओं का उद्घाटन समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। आशीष जायसवाल, राज्य मंत्री, योजना, कृषि, राहत और पुनर्वास, कानून और न्याय, श्रम, महाराष्ट्र राज्य, माननीय श्री पंकज भोयर, गृह (ग्रामीण) आवास, स्कूल शिक्षा सहकारिता, खनन राज्य मंत्री, माननीय श्री योगेश कदम, गृह (शहरी), राजस्व, ग्रामीण विकास और पंचायत राज, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य और औषधि प्रशासन, महाराष्ट्र राज्य और माननीय श्री बर्वे, लोकसभा सदस्य (रामटेक निर्वाचन क्षेत्र) मुख्य अतिथि होंगे। महाराष्ट्र सरकार, गृह विभाग, नागपुर स्थित क्षेत्रीय न्यायिक सहायक वैज्ञानिक प्रयोगशाला के विश्लेषण में कुल नौ विभाग शामिल हैं, अर्थात् जीव विज्ञान, विष विज्ञान, मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क, सामान्य विश्लेषण एवं उपकरण विभाग, डीएनए, वन्यजीव डीएनए, मिसाइल, साइबर और तासी।
इसके अलावा माननीय श्री अभिजीत वंजारी, विधान परिषद सदस्य, माननीय डॉ. परिणय फुके, विधान परिषद सदस्य, माननीय श्री संदीप जोशी, विधान परिषद सदस्य, माननीय श्री कृष्णा खोपड़े, विधान सभा सदस्य (पूर्व नागपुर), माननीय श्री मोहन मते, विधान सभा सदस्य (दक्षिण नागपुर), माननीय श्री समीर मेघे, विधान सभा सदस्य (हिंगना), माननीय श्री आशीष देशमुख, विधान सभा सदस्य (मध्य सावनेर), माननीय श्री सुधाकर अड़बाले, विधान परिषद सदस्य, माननीय श्री कृपाल तुमाने, विधान परिषद सदस्य, माननीय डॉ. नितिन राउत, विधान परिषद सदस्य (उत्तर नागपुर), माननीय श्री प्रवीण दटके, विधान परिषद सदस्य (मध्य नागपुर), माननीय श्री विकास ठाकरे, विधान परिषद सदस्य (पश्चिम नागपुर), माननीय श्री चरण सिंह ठाकुर, विधान परिषद सदस्य (काटोल), माननीय श्री संजय मेश्राम, विधान परिषद सदस्य (उमरेड) उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा, माननीय श्री संजय कुमार वर्मा (भा.पु.से.) महानिदेशक (न्यायिक एवं तकनीकी) महाराष्ट्र राज्य और माननीय श्रीमती अर्चना त्यागी (भा.पु.से.) प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र राज्य पुलिस आवास एवं कल्याण निगम, महाराष्ट्र राज्य उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के आयोजक माननीय डॉ. विजय ठाकरे, निदेशक, न्यायिक सहायक वैज्ञानिक प्रयोगशाला निदेशालय, गृह विभाग, महाराष्ट्र सरकार, मुंबई और श्री अश्विन गेडाम, उप निदेशक, क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, नागपुर।