33.6 C
Nagpur
Friday, April 18, 2025

पटना में छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य : सुबह उदीयमान सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

आस्था के पर्व चैती छठ का आज तीसरा दिन है। पटना के घाटों पर आज छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया है। सोमवार को चैत्र शुक्ल षष्ठी में अस्ताचलगामी सूर्य को संध्याकाल में अर्घ्य दिया गया।

मंगलवार को मृगशिरा नक्षत्र में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर महाव्रत का समापन होगा। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को संध्याकाल में शाम 6:05 बजे तक पहला अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं मंगलवार को प्रातः 5:55 बजे के बाद अर्घ्य देकर व्रती महाव्रत का समापन करेगी।
दानापुर से पटना सिटी तक के 56 गंगा घाटाें पर छठ पूजा हाेगी। जिला प्रशासन ने पानी के अंदर बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने के लिए शेड, अस्थायी शौचालय, शुद्ध पेयजल, रोशनी, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग, ड्रॉप गेट आदि की व्यवस्था पूरी कर ली है। रविवार शाम प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने दीघा पाटीपुल घाट से पटना लॉ कॉलेज घाट तक निरीक्षण किया।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि व्रतियाें और श्रद्धालुओं के लिए घाटों की सफाई, प्रकाश-व्यवस्था, संपर्क पथ आदि की व्यवस्था की गई है। नियंत्रण कक्ष स्थापित कर ध्वनि-विस्तारक यंत्र लगाया गया है। सीसीटीवी कैमराें से मॉनिटरिंग की जा रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई है। सीढ़ी घाट के आसपास से बेसहारा पशुओं को हटाने कहा। साथ ही घाटों पर बने चेंजिंग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कंगन घाट पर फिसलन को यथाशीघ्र दूर करने और दमराही घाट के रास्ते को और बेहतर करने को कहा।

Hot this week

Topics

KKSU Ramtek : कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय ‘त्रियोदश दीक्षांत समारोह’ 16 अप्रैल 2025 को

ASN.कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय त्रियोदश दीक्षांत समारोह बुधवार को...

गोंदिया-बल्हारशाह दोहरीकरण परियोजना दोहरी पटरी वाली : अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री

विदर्भ और मराठवाड़ा के कई जिलों में आर्थिक गतिविधियों...

Tahawwur Rana in India : मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में

ASN. मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img