कल के नक्सली हमले में 10 जवान हुए थे शहीद
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार दोपहर पुलिस के काफिले पर हुए नक्सली हमले में दस जवान शहीद हो गए। एक ऑपरेशन को अंजाम देकर घर वापस लौट रहे जवानों के काफिले में शामिल तीसरे वाहन को नक्सलियों ने आईईडी से उड़ा दिया। इस गाड़ी में शामिल कोई भी जवान जिंदा नहीं बचा। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसे काफिले में शामिल एक जवान ने बनाया है। यह जवान ब्लास्ट के बाद नक्सलियों से मुकाबला कर रहा था। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर हुआ यह विस्फोट पिछले दो सालों में छत्तीसबढ़ में सबसे बड़ा नक्सली हमला है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी भी नक्सली को बख्सा नहीं जाएगा। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हमले को कायराना करार देते हुए राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.