बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं का रिजल्ट (Bihar Board Results 2023) जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं के रिजल्ट के साथ-साथ Bihar Board 10th Toppers 2023 की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. 10वीं में कुल 81.04 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें शामिल होने वाले सभी छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 नंबर प्राप्त कर राज्य में टाॅप किया है.