– जातिगत जनगणना में बताया पति
– बिहार सरकार के सामने चैलेंज
पटना। बिहार में 214 जातियों की जनगणना की जा रही है। इस मामले की सुनवाई 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होनी है। ऐसे में बिहार सरकार का सिरदर्द रूपचंद नामक व्यक्ति ने बढ़ाकर रख दिया है। यह रूपचंद नामक व्यक्ति एक-दो नहीं बल्कि चालीस महिलाओं का पति बताया जा रहा है। इस कारण प्रगणकों की कुछ समझ में नहीं आ रहा है। मामला बिहार के अरवल जिले का है। नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 की चालीस महिलाओं ने अपने पति का नाम रूपचंद लिखवाया है। यह सभी महिलाएं रेड लाइट इलाके की हैं। यह नाम लिखने के पीछे भी अजब कहानी सामने आई है। दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि रेड लाइट इलाके की महिलाएं नाच-गाना करके अपना गुजर-बसर करती हैं। यहां की महिलाएं पैसे को रूपचंद कहती हैं। पैसा ही उनके लिए सबकुछ होता है। इस कारण इन महिलाओं ने अपने-अपने पति का नाम रूपचंद लिखवाया है। अब बिहार सरकार रूपचंद कौन है, इसका पता लगाने में जुटी हुई है।