24 C
Nagpur
Saturday, September 6, 2025

50 हजार का ये महंगा फोन हुआ 12000 रूपये सस्ता, 200MP कैमरे के साथ DSLR की बजा रहा बैंड

नई दिल्ली, Infinix Zero Ultra 5G: भारतीय मोबाइल बाजार में आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं।आज हम आपको ऐसे ही कम कीमत वाले दमदार कैमरे वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि 200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला एक ब्रांडेड फोन आप ग्राहकों को महज 12 हजार रुपये में खरीदने को मिल रहा है। लेकिन यह डील सिर्फ कुछ घंटे के लिए ही रहेगी।

दरअसल, हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं उसका नाम Infinix Zero Ultra 5G है। जो Flipkart पर चल रही सेल में भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने को मिल रहा है। इस फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इस फोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। अगर आप इस ऑफर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि ये ऑफर कहां और कितने सस्ते में आप ग्राहकों को मिल रहा है।

Infinix Zero Ultra 5G Features And Specifications

इसके ऑफर्स की बात करें तो आपको Infinix Zero Ultra पर फ्लिपकार्ट की ओर से इस फोन को 49,999 रुपये एमआरपी के साथ लिस्टेड किया गया है। लेकिन इसे 17,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 32,999 रुपये की कीमत में खरीदने के लिए बेचा जा रहा है। इसके साथ ही इस फोन पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

बैंक ऑफर के तहत आप इसे 1000 रुपये तक की छूट में भी पा सकते हैं। अगर आप सारे ऑफर्स का पूरा लाभ उठाते है तो इस फोन की कीमत मात्र आपको 11,999 रुपये की मिलती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं।

कैसे हैं Infinix Zero Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन

अगर बात करें इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की तो आप ग्राहकों को इस में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाता है। जो 3D कर्व्ड एज और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट में आया है। इसके साथ ही इसमें 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं फोन में 8GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज साथ मिलती है। प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 का चिपसेट मिलता है।

वहीं अगर बात करें फोटोग्राफी की तो इसमें तीन रियर कैमरे शामिल मिलते हैं। जिसमें 200 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, दूसरा 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा शमिल मिलता है।

वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का कैमरा उपलब्ध मिलता है। जिससे आप अपने खूबसूरत पलों को कैद कर सकते हैं।

फोन पावर के लिए इसमें 180 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच बैटरी साथ मिलती है। इसमें कंपनी का दावा है कि ये फोन मात्र 12 मिनट में ही 100% चार्ज कर देता है।

Hot this week

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

Assam Land Transfer Rule : असम में हिंदू से मुस्लिम को जमीन ट्रांसफर नहीं होगी ?

TEAM ASN. धुबरी में सनातन धर्म के लोगों की...

Topics

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

VANTARA : SC ने वनतारा के कामकाज की जांच के लिए SIT का गठन किया

TEAM ASN. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर में...

Accident In USA : अमेरिका में टूरिस्ट बस पलटा, एक भारतीय(Bihar) समेत 5 की मौत

TEAM ASN. नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी लौट रही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img