दो घंटे तक डाका डालते रहे डकैत, पुलिस रही नदारद

Spread the love

दर्जनों डकैतों ने किया घर पर हमला, गैस कटर से काटा मेन गेट

पटना। बिहार के मोतीहारी स्थित घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में शुक्रवार की रात दर्जनों की संख्या में आए सशस्त्र डकैत दो घंटे तक लूटपाट और मारपीट करते रहे। इस गिरोह ने घर में घुसकर नगद, जेवर और कीमती सामान समेत लगभग 30 लाख की संपत्ति लूट ली. दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने लगभग सात राउंड फायरिंग की और बम विस्फोट भी किया. विरोध जताने पर डकैतों ने घर में घुसकर घर के लोगों के साथ मारपीट भी की जिसमें एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया.

पीड़ित अभिजीत सिंह ने बताया कि उनके आवास श्रीराम कोठी में करीब दो दर्जन की संख्या में डकैतों ने धावा बोल दिया और डकैतों के दल ने रात 12 बजे के करीब लूटपाट की. सभी डकैतों के हाथ में हथियार थे. पहले डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की और बम विस्फोट भी किया. घर का दरवाजा नहीं खोलने के कारण डकैत गैस कटर से मेन गेट का दरवाजा काट कर घर में जबरन घुस गये. विरोध करने पर डकैतों ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर उन्हें चाकू से मारकर घायल कर दिया. उनका आरोप है कि पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद भी प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंची.   अभिजीत सिंह के अनुसार डकैतों ने दो घंटे तक घर में लूटपाट एवं मारपीट की. उन्होंने बताया कि वे अपनी सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन से कई महीनों से गार्ड की मांग कर रहे थे मगर उन्हें आज तक प्रशासन ने गार्ड नहीं दिया. इस घटना के बाद गांव के लोगों में भी पूरा आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि महज सौ मीटर की दूरी पर पुलिस गश्ती कर रही थी और यहां अपराधी घटना को अंजाम दिए जा रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस से पूछने पर वो बोले कि वो दो दर्जन से अधिक की संख्या में आए थे और हम महज तीन की संख्या में गश्ती कर रहे थे. घटना के बाद मौके पर सिकरहना एस डी पी ओ घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की है. उन्होंने बताया कि अभी घटना को लेकर पीड़ितों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद त्वरित कारवाई कर अपराधियों की छानबीन कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *