रेलिंग तोड़कर पुल के नीचे गिरी बस, 18 की गई जान

Spread the love

मध्यप्रदेश के खरगौन जिले की घटना

भोपाल । मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में मंगलवार सुबह बोरडी नदी के पुल के नीचे गिरने 18 यात्रियों की मौत हो गई।  यह बस खरगौन के श्रीखंडी से रवाना हुई थी। मां शारदा ट्रैवल्स की इस बस का नंबर MP10 P7755 है। बस सुबह डोंगरगांव और दसंगा के बीच सुबह करीब नौ बजे हादसे का शिकार हुई । हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि बस के चालक को झपकी आने के कारण उसका नियंत्रण छूट गया होगा।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को जानकारी दी और तत्काल मदद के लिए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायलों को अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। बाद में करीब सात एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। बताया जाता है कि बस में करीब 45 लोग सवार थे। इनमें से 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।  इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शोक व्यक्त किया है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये तथा गंभीर घायलों को 50 हजार और साधारण घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *