-दुल्हन ने 20 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा
– पकड़कर लाई और किया विवाह
बरेली. बरेली से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक जोड़ा शादी करने के लिए मंडप तक पहुंचा, लेकिन मंडप में हवन अग्नि के प्रज्वलित होने से पहले ही प्रेमी का इरादा बदल गया और वो प्रेमिका को मंदिर में अकेला छोड़ वहां से भाग गया। युवती को इसका पता चलते ही उसनने युवक का 20 किलोमीटर तक पीछा कियया और पकड़ लया। इसक बाद वह दूल्हे को वापस मंदिर ले आई और सात फेर लिए। इसके बाद वह युवक अपनी पत्नी को घर ले गया। ये मामला बरेली के रामनगर रोड का है. ये घटना आग की तरह पूरे शहर और आसपास के जिलों में फैल गई है अब हर कोई इसी मामले का जिक्र कर रहा है। दरअसल पुराने शहर की रहने वाली युवती का पिछले ढाई साल से बिसौली बदायूं के युवक से अफेयर चल रहा था। कुछ दिन पहले इस प्रेम प्रसंग की जानकारी लड़की के परिवार को लग गई। इसके बाद जोड़े ने शादी करने का फैसला किया और युवती का परिवार भी इसके लिए राजी हो गया। शादी की सारी तैयारी कर ली गई । रामनगर रोड स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर में युवती के घर वालों के साथ सजधज कर पहुंच गई। वहीं दूल्हा भी तैयार होकर मंदिर पहुंच गया। इसी दौरान युवक का अचानक ही मन बदल गया और वो वहां से बहाना बनाकर फरार हो गया। जब यह बात युवती को पता चली तो उसने युवक को ढूंढने की ठान ली और उसका पीछा करने के लिए मंदिर से निकल पड़ी। इस दौरान लड़का बस में बैठकर लगभग 20 किलोमीटर दूर निकल गया था, लेकिन युवती ने प्रेमी को बस से पकड़ लिया। इस दौरान सड़क पर 2 घंटे जमकर ड्रामा हुआ। भीड़ के सामने बेइज्जती होने पर प्रेमिका शर्मिंदा प्रेमी को शादी करने के लिए मंदिर ले गई और शादी कर ली। उसके बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका दुल्हन को कार से अपने घर लेकर चला गया। इस शादी की चर्चाएं लोगों में जमकर हो रही है।