27 C
Nagpur
Tuesday, October 28, 2025

Saif Attack Case : सैफ अली खान हमले के संदिग्ध आरोपी को RPF ने किया दुर्ग से गिरफ्तार

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले में एक संदिग्ध को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध बिना टिकट मुंबई से बिलासपुर की यात्रा कर रहा था। मुंबई पुलिस से मिले इनपुट पर दुर्ग आरपीएफ ने यह कार्रवाई की है। वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. सैफ अली खान हमला मामले में बड़ा अपडेट. मुंबई पुलिस के इनपुट पर दुर्ग आरपीएफ की कार्रवाई. हमले के एक संदिग्ध को दुर्ग से किया गिरफ्तार. बिना टिकट यात्रा कर रहा था संदिग्ध आकाश. फिल्म एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक संदिग्ध आरोपी को अरेस्ट किया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आरपीएफ की टीम ने मुंबई पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की है। दुर्ग स्टेशन से आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरपीएफ ने उसे दोपहर करीब 1.30 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा। संदिग्ध का नाम आकाश कन्नौजिया है। वह मुंबई का ही रहने वाला है।

मामले की जानकारी देते हुए दुर्ग आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्ग पुलिस को मुंबई पुलिस से संदिग्ध की फोटो और टावर लोकेशन मिली थी। इसी के आधार पर दो टीम बनाकर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध इंजन के आगे वाले जनरल कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह मुंबई से आ रहा है और बिलासपुर जाएगा। चांपा के पास उसके नानी का घर है वह वहीं जा रहा है।
संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध आरोपी मुंबई के कोलाबा का निवासी है। वह मूल रूप से वहीं का रहने वाला है। उसे अपना नाम आकाश कनौजिया बताया है। सैफ अली खान का हमलावर है या नहीं यह मुंबई पुलिस कन्फर्म करेगी। आरोपी के पास से एक बैग मिला है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस के द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर भी उसके पास से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि मुंबई की टीम रात 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी उसके बाद सीधे दुर्ग पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध को पकड़ने के बाद उसका फोटो मुंबई पुलिस को भेजा गया था। मुंबई पुलिस ने फोटो भेजकर संदिग्ध को कंफर्म किया है जिसके बाद उसे थाने लाया गया है। उन्होंने कहा कि हमने संदिग्ध से सैफ अली खान केस के बारे में कोई पूछताछ नहीं की है। मामले में मुंबई पुलिस पूछताछ करेगी और उसके बाद कन्फर्म करेगी की संदिग्ध आरोपी है या फिर नहीं है।

बता दें कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के हाई सिक्योरिटी घर में घुसकर एक बदमाश ने उनपर चाकू से हमला किया था। इसके बाद सैफ अली खान को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिलहाल मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img