अमेरिका में यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर की भिड़ंत से हुए दर्दनाक हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है। वॉशिंगटन डीसी के अग्निशमन प्रमुख का यह कहना है। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन को ‘रिकवरी ऑपरेशन’ में बदला जा रहा है। अब तक पोटोमैक नदी से 28 शव बरामद किए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि वे सभी शव बरामद करेंगे।
ASN : अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात को हुई दर्दनाक विमान दुर्घटना के बाद पोटोमैक नदी 28 शव बरामद किए गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव कर्मियों ने बर्फीले पानी में दुर्घटनाग्रस्त विमान से 27 शव और हेलीकॉप्टर से एक शव निकाला है। वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अग्निशमन प्रमुख जॉन डोनेली ने गुरुवार को कहा कि इस दुर्घटना के पीड़ितों में से किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि वे हादसे में मारे गए लोगों के शव बरामद कर लेंगे। न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन डोनेली ने कहा कि ऑपरेशन को ‘रिकवरी ऑपरेशन’ में बदला जा रहा है। यह हादसा बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात को लगभग नौ बजे रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ था। विमान ने कंसास के विचिटा से उड़ान भरी थी, जिसमें 64 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। यूएस फिगर स्केटिंग ने बताया कि विमान में फिगर स्केटिंग समुदाय के कई सदस्य सवार थे, जो विचिटा के एक डेवलपमेंटल कैंप से लौट रहे थे। स्केटिंग क्लब ऑफ बोस्टन ने छह पीड़ितों के नाम बताए, जिनमें 1994 की विश्व चैंपियन जोड़ी इवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव शामिल है।
हेलीकॉप्टर में काफी अनुभवी चालक दल था
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) जांच का नेतृत्व कर रहा है। अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा फ्लाइट 5342 पर सवार दोनों पायलट जटिल कमर्शिल फ्लाइट में अनुभवी थे, जबकि रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि हेलीकॉप्टर वार्षिक दक्षता प्रशिक्षण उड़ान पर था। उन्होंने कहा यह काम काफी अनुभवी चालक दल की ओर से किया जा रहा था जो इसका आवश्यक वार्षिक रात्रि मूल्यांकन कर रहा था। उन्होंने कहा कि चालक दल ने नाइट गॉगल्स पहने हुए थे। ऑनलाइन जारी एक वीडियो क्लिप में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि दुर्घटना में शामिल सेना इकाई 48 घंटे के ऑपरेशनल पॉज पर रहेगी क्योंकि जांच आगे बढ़ रही है।
यहां कुछ गलत हुआ है- परिवहन मंत्री शॉन डफी
अमेरिकी परिवहन मंत्री शॉन डफी ने कहा कि दोनों एयरक्राफ्ट अपने-अपने उड़ान पथ पर थे। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन डीसी क्षेत्र में भीड़भाड़ वाला हवाई क्षेत्र असामान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि वह बहुत ज्यादा विवरण में नहीं जाएंगे, क्योंकि जांच अब भी जारी है। हालांकि, उन्होंने कहा, ”ऐसा हर दिन होता है… यहां कुछ गलत हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि जांचकर्ताओं को हादसे के कारण के बारे में शुरुआती संकेत मिले हैं।