मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत की कड़ी आलोचना की और उन्हें मनोचिकित्सक के पास जाने की सलाह दी। दरअसल पिछले कुछ दिनों से शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत लगातार बीजेपी की आलोचना कर रहे थे। अब राउत को मुख्यमंत्री से अच्छा जवाब मिला है। फडणवीस ने राउत को मानसिक स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी, शिवसेना के साथ गठबंधन की संभावना को फडणवीस ने खारिज किया, नागपुर हिंसा के मामले में साजिश के संकेत मिले हैं.
ASN: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में संजय राउत की आलोचना की। इस बार फडणवीस ने कड़ा पलटवार किया। देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि क्या उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ एक बार फिर गठबंधन हो सकता है? इस पर साफ तौर पर बोलते हुए फडणवीस ने इनकार कर दिया। इसका मतलब यह है कि बीजेपी अब कभी भी उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पसंदीदा उपमुख्यमंत्री कौन है? इस पर फडणवीस ने कहा कि दोनों पसंदीदा हैं और मैं भी उनका पसंदीदा हूं, इसलिए हम तीनों पसंदीदा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हैं।
इस दौरान देवेंद्र फडणवीस संजय राउत को लेकर साफ-साफ बोलते नजर आए। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि संजय राउत को खुद जांच करने की जरूरत है। अब कई अच्छे मनोरोग अस्पताल खुल गए हैं। यदि आवश्यक हुआ तो हम सरकार की ओर से सभी खर्चे वहन करेंगे। किसी ने मुझे बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें सिंगापुर के किसी मनोरोग अस्पताल में भेजा जाएगा, जो कि बहुत अच्छी बात है, वहां का सारा खर्च भी सरकार देगी। मैं आज इसकी घोषणा कर रहा हूं, मैं बजट में इसके लिए प्रावधान भी कर रहा हूं, लेकिन उन्हें इसकी जांच करानी चाहिए। देवेंद्र फडणवीस ने सीधे तौर पर कहा है कि संजय राउत को मनोचिकित्सक के पास जाकर इलाज करवाना चाहिए। नागपुर हिंसा के बारे में बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट बांग्लादेश की भाषा में हैं। अभी इस बारे में बात करना उचित नहीं होगा। बाकी जांच अभी जारी है। इस बात के भी संकेत मिले कि यह एक व्यापक साजिश का हिस्सा था।