38 C
Nagpur
Friday, May 2, 2025

Girija Vyas Death : Ex. केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का इलाज के दौरान निधन, आग से झुलस गई थीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का निधन हो गया है. बीते दिनों आग से वो बुरी तरह से झुलस गई थी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का निधन, आग से झुलस गई थीं, चल रहा था इलाज

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का निधन हो गया. गिरिजा व्यास 79 वर्ष की थी. बीते दिनों उदयपुर स्थित अपने घर में आरती करते समय आग लगने से वो बुरी तरह से झुलस गई थी. जिसके बाद उनका पहले उदयपुर और फिर अहमदाबाद में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही गुरुवार को दोपहर बाद उनके निधन की सूचना सामने आई. 31 मार्च को गिरिजा व्यास उदयपुर शहर में अपने घर में आरती करते समय आग से झुलस गईं. परिवारजनों ने यह जानकारी दी. व्यास को तुरंत उदयपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए उन्हें अहमदाबाद रेफर कर दिया गया था.

गहलोत बोले- एक अपूरणीय क्षति

गिरिजा व्यास के निधन का समाचार सामने आते ही राजस्थान कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा- पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास का निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके भाई गोपाल शर्मा ने बताया कि गिरिजा व्यास आरती कर रही थीं, इसी दौरान उनकी चुन्नी ने नीचे रखे दीपक से आग पकड़ ली. परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए.

कांग्रेस की दिग्गज नेता गिरिजा व्यास ने राज्य और केंद्र दोनों सरकारों में मंत्री के रूप में काम किया है। वह कांग्रेस प्रदेश अध्यख व राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. गिरिजा व्यास ने कांग्रेस पार्टी में कई वरिष्ठ पदों पर काम किया. वह 1991 में उदयपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचा और नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री भी रहीं.

  • दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट; मुमलालाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर में अध्यापन
  • लेखिका–कवयित्री आठ पुस्तकें, जिनमें ‘एहसास के पार’, ‘सीप, समुन्दर और मोती’ व ‘नॉस्टैल्जिया’
  • 1985 राजस्थान विधान सभा से पहली बार विधायक बनीं, 1990 तक पर्यटन मंत्री रहीं.
  • 1991–99 उदयपुर से तीन बार लोकसभा सांसद; सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री.
  • 2001–04 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्ष.
  • 2005–11 राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरपर्सन.
  • जून 2013–मई 2014 केन्द्रीय कैबिनेट में शहरी आवास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री.

Hot this week

Rail Coach Restaurant : नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल में हल्दीराम द्वारा...

CSK/SRH: अंपायर ने रविंद्र जडेजा से छीन लिया बल्ला ? मचा हड़कंप

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में...

Topics

CSK/SRH: अंपायर ने रविंद्र जडेजा से छीन लिया बल्ला ? मचा हड़कंप

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में...

Club Horizon Holidays : क्लब होराइजन हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स के साथ आसान छुट्टियों की किटी योजनाएं और अनुकूलित टूर पैकेज

ASN.नागपुर. क्लब होराइजन हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स इंडिया प्राइवेट। लिमिटेड,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img