36 C
Nagpur
Sunday, May 11, 2025

Operation Sindoor : 25 मिनट में पाकिस्‍तान/PoK में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, जब हम और आप सो रहे थे

Date : 22 April 2025. आतंकियों ने कहा था ‘मोदी को बता देना’….Date : 07 May 2025. मोदी ने बता दिया ‘सिंदूर’ की कीमत

आतंकियों ने हमारी बहनों के सुहाग उजाड़ने के बाद कहा था कि जाओ ‘मोदी को बता देना’.. हमारे सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए लड़ रहे है अभी भी. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खास ख्याल रखा गया कि आम नागरिकों और निर्दोष लोगों को निशाना न बनाया जाए. ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग दी

ASN. भारत ने आतंकी हमले का बदला ले लिया है. इंडियन आर्मी, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर 6-7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POJK) में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इन ठिकानों पर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के 900 आतंकियों को निशाना बनाया गया. भारत ने पाकिस्तान पर हुई इस कार्रवाई को Operation Sindoor नाम दिया है, जिस पर ब्रीफिंग के लिए इंडियन आर्मी ने प्रेंस कांफ्रेंस की. प्रेस कांफ्रेंस में सेना ने बताया कि लक्ष्यों के बारे में आर्मी के पास विश्वस्त जानकारी थी, जिसके आधार पर ऑपरेशन को लॉन्च किया गया और साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश भी यहीं रची गई थी. भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखा गया कि कोई आम नागरिक निशाना न बनें. सिर्फ आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया. 

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफिंग दी. उन्होंने बताया कि 6 और 7 मई की दरमियानी रात को 1:05 बजे से 1:30 बजे तक ऑपरेशन चला. 9 आतंकी कैंप को बर्बाद किया गया. कर्नल सोफिया ने बताया कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर इन लक्ष्यों का चयन किया गया, निर्दोष नागरिकों को नुकसान न पहुंचे, इसका ख्याल रखा गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर किसी भी प्रकार की हिमाकत करेगा तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पहलगाम के विभत्स हमले के शिकार मासूम नागरिकों और उनके परिवार को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया था. इस कार्रवाई में 9 टेरेरिस्ट कैंप्स को निशाना बनाया गया और पूरी तरह से इन्हें बर्बाद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तीन दशकों से टेरेरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है. ऑपरेशन में रिक्रूटमेंट सेंटर, ट्रेनिंग एरिया और लॉन्च पैड्स को तबाह किया गया है, जो पाकिस्तान और पीओजेके में फैले हैं. 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने पहले पीओके में तबाह आतंकी संगठनों के बारे में ब्रीफिंग दी. उन्होंने बताया कि हमले में तबाह मुजफ्फराबाद का सवायनाला कैंप पीओजेके के लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) से 30 किमी की दूरी पर है. यह लश्कर-ए-तैयबा का ट्रेनिंग सेंटर था, जहां से पिछले साल अक्टूबर में हुए सोनमर्ग और गुलमर्ग हमले और अब 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के आतंकियों ने इसी ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग ली थी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि मुजफ्फराबाद का सईदना बिलाल कैंप भी तबाह किया गया है, जो जैश-ए-मोहम्मद का स्टेजिंग एरिया है और हथियार, विस्फोटक और जंगल सर्वाइवल ट्रेनिंग का केंद्र भी था. वहीं, कोटली का गुलपुर कैंप एलओसी से 30 किमी की दूरी पर था और लश्कर-ए-तैयबा का बेस था. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन में तबाह ये कैंप जम्मू-कश्मीर के रजौरी और पुंछ में एक्टिव था. 20 अप्रैल, 2023 में पुंछ और 9 अप्रैल, 2024 को तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए हमले के आतंकियों को यहीं से ट्रेनिंग मिली थी. ऑपरेशन सिंदूर में एलओसी से 9 किमी की दूरी पर मौजूद बरनाला कैंप भिमबर भी तबाह कर दिया गया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि बरनाला कैंप हथियार, हैंडलिंग, IED और जंगल सर्वाइवल का प्रशिक्षण केंद्र था. कोटली के अब्बास कैंप पर लश्कर के फिदायीन तैयार होते थे और इसकी कपैसिटी 15 आतंकियों को ट्रेनिंग देने की थी.

पाकिस्तान के अंदर आतंकियों के जो ठिकाने तबाह किए गए हैं, उनमें पहला सियालकोट का सरजल कैंप है और अंतरराष्ट्रीय सीमा से यह 6 किमी की दूरी पर है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि मार्च, 2025 में जम्मू-कश्मीर के चार जवानों की हत्या में शामिल आतंकी यहीं ट्रेंड किए गए थे. दूसरा मेहमूना जोया सियालकोट हिज्बुल मुजाहिदीन का बहुत बड़ा कैंप था, जो जम्मू के कठुआ क्षेत्र में आतंक फैलान का केंद्र था. उन्होंने बताया कि पठानकोट एयरबेस पर किया गया हमला इसी कैंप से प्लान और डायरेक्ट किया गया था. भारत ने उस आतंकी ठिकाने को भी तबाह कर दिया है, जहां पर साल 2008 में 26/11 मुंबई हमले की साजिश रची गई थी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि मुरीदके के मरकज तैयबा टेरर कैंप से ही मुंबई हमले के लिए आतंकियों को ट्रेंड किया गया था. अजमल कसाब और डेविड हेडली को यहीं ट्रेनिंग मिली थी. ये कैंप इंटरनेशनल बॉर्डर से 18-25 किमी की दूरी पर मौजूद है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर मरकज सुभानअल्लाह कैंप को भी नेस्तनाबूद कर दिया गया, जो इंटरनेशनल बाउंड्री से 100 किमी दूर है. ये रिक्रूटमेंट और ट्रेनिंग का केंद्र था और टॉप आतंकी भी यहां आया करते थे. कर्नल सोफिया कुरैशी ने साफ किया, ‘पाकिस्तान के किसी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी तरह की नागरिक क्षति की कोई रिपोर्ट है. धन्यवाद, जय हिंद!’

Hot this week

India/Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर, 12 मई को करेंगे बात

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के ऐलान...

Special Vande Bharat Train For IPL Players : वंदे भारत से वापस लौटे IPL खिलाड़ी, BCCI की अपील पर Indian Railway ने चलाई

ASN. भारतीय रेलवे ने आईपीएल के खिलाड़ियों, क्रू मेंबर्स,...

Indus Treaty : ‘भारत का पानी पहले बाहर जाता था, अब वह देश के काम आएगा’- मोदी

ASN. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पीएम...

Topics

India/Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर, 12 मई को करेंगे बात

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के ऐलान...

Special Vande Bharat Train For IPL Players : वंदे भारत से वापस लौटे IPL खिलाड़ी, BCCI की अपील पर Indian Railway ने चलाई

ASN. भारतीय रेलवे ने आईपीएल के खिलाड़ियों, क्रू मेंबर्स,...

Indus Treaty : ‘भारत का पानी पहले बाहर जाता था, अब वह देश के काम आएगा’- मोदी

ASN. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पीएम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img