28 C
Nagpur
Thursday, September 4, 2025

Microsoft : पाकिस्तान से अपना बोरिया-बिस्तार समेटने की तैयारी में Microsoft कंपनी

माइक्रोसॉफ़्ट के यूजर्स के लिए उसकी सर्विसेज़ मिलती रहेंगी आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने दुनिया भर से लगभग नौ हज़ार कर्मचारियों की छंटनी की पुष्टि की है. यह इस साल माइक्रोसॉफ़्ट में नौकरियों में कटौती की नई लहर है.

ASN. इस क़दम से कई देशों की तरह पाकिस्तान में भी माइक्रोसॉफ़्ट के कर्मचारी प्रभावित होंगे.कंपनी ने कहा है कि इस कार्रवाई से उसके कई क्षेत्र प्रभावित होंगे. हालांकि, इस बारे में और जानकारी नहीं दी गई है. बताया गया है कि कंपनी के वीडियो गेम प्रोजेक्ट पर भी इसका असर पड़ेगा. माइक्रोसॉफ़्ट ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) में भारी पूंजी निवेश की योजना बनाई है. उसकी तरफ़ से एआई मॉडल्स की ट्रेनिंग के लिए बड़े डेटा सेंटरों पर 80 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे. माइक्रोसॉफ़्ट के प्रवक्ता ने बताया कि संस्थागत बदलावों पर काम करना ज़रूरी है, ताकि कंपनी इस मुश्किल प्रतिस्पर्धा में सफलता हासिल करने के लिए बेहतर स्थिति में रहे.पाकिस्तान में माइक्रोसॉफ़्ट से जुड़े कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसे संदेश साझा किए हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि 25 साल बाद कंपनी इस देश से अपने ऑपरेशंस ख़त्म कर रही है और अपना दफ़्तर भी बंद कर रही है. माइक्रोसॉफ़्ट की एक प्रवक्ता ने बताया कि कारोबार की समीक्षा और सुधार की औपचारिक प्रक्रिया के तौर पर “हम पाकिस्तान में अपने ऑपरेटिंग मॉडल को बदल रहे हैं. इस बदलाव से यूज़र्स के साथ हमारे समझौते और सेवाओं में कोई बदलाव नहीं आएगा.” उनका कहना है कि माइक्रोसॉफ़्ट के आसपास स्थित दफ़्तरों और साझेदारों के साथ यूजर्स से सहयोग किया जाएगा. माइक्रोसॉफ़्ट ने यह भी कहा, “हम दुनिया के कई दूसरे देशों में इस मॉडल पर कामयाबी से काम कर रहे हैं. हमारे यूजर्स हमारी प्राथमिकता बने हुए हैं और आगे भी इसी उच्च स्तरीय सेवा की उम्मीद कर सकते हैं.” इस कार्रवाई से पाकिस्तान में माइक्रोसॉफ़्ट के सभी कर्मचारी प्रभावित होंगे और उसका प्रतिनिधि कार्यालय बंद किया जाएगा. लेकिन यहां माइक्रोसॉफ़्ट के यूजर्स के लिए उसकी सर्विसेज़ मिलती रहेंगी. साल 2000 में माइक्रोसॉफ़्ट पाकिस्तान की बुनियाद रखने वाले जव्वाद रहमान ने पिछले दिनों इसका एलान लिंक्डइन पर किया. उन्होंने लिखा कि माइक्रोसॉफ़्ट औपचारिक तौर पर पाकिस्तान में अपने ऑपरेशंस ख़त्म कर रहा है और बाक़ी बचे कुछ कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई है. पाकिस्तान में माइक्रोसॉफ़्ट की मौजूदगी पहले ही सीमित थी. यहां इसके कुछ ही कर्मचारी थे और एक प्रतिनिधि कार्यालय था.

Hot this week

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

Assam Land Transfer Rule : असम में हिंदू से मुस्लिम को जमीन ट्रांसफर नहीं होगी ?

TEAM ASN. धुबरी में सनातन धर्म के लोगों की...

Topics

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...

VANTARA : SC ने वनतारा के कामकाज की जांच के लिए SIT का गठन किया

TEAM ASN. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर में...

Accident In USA : अमेरिका में टूरिस्ट बस पलटा, एक भारतीय(Bihar) समेत 5 की मौत

TEAM ASN. नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी लौट रही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img