29 C
Nagpur
Tuesday, October 21, 2025

71st National Film Awards : ‘कटहल’ ने मारी बाजी, शाहरुख-विक्रांत को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, रानी बेस्ट एक्ट्रेस

ASN. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को शुक्रवार को फिल्म ‘जवान’ में उनके शानदार अभिनय के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। यह उपलब्धि उनके तीन दशक से भी ज़्यादा लंबे करियर का एक प्रतीक है। वह विक्रांत मैसी के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार साझा करेंगे, जिन्होंने विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित ’12वीं फेल’ में अपनी भूमिका के लिए यह पुरस्कार जीता। एक प्रेस वार्ता में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। शाहरुख और विक्रांत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने जाने के बाद से प्रशंसक खुशी से झूम रहे हैं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एलान हो गया है। शाहरुख खान को 35 वर्ष के करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘जवान’ के लिए उनकी झोली में अवॉर्ड आया है। बता दें कि यह अवॉर्ड साल 2023 की फिल्मों को दिए गए हैं। 

71st National Film Awards: Shah Rukh Khan win his first ever National Film Award for Jawan Know Details

71st National Film Awards: Shah Rukh Khan win his first ever National Film Award for Jawan Know Details

विक्रांत मैसी को अवॉर्ड
शाहरुख खान के अलावा विक्रांत मैसी को भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया है। उन्हें फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया है। 

‘कटहल’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म
‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया है। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘कटहल’ में सान्या मल्होत्रा, विजय राज और अनंत जोशी जैसे सितारे नजर आए।

साल 2023 में रिलीज हुईं क्षेत्रीय भाषाओं की इन फिल्मों को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से किया सम्मानित

बेस्ट गुजराती फिल्म-  ‘वश’
बेस्ट बंगाली फिल्म- ‘डीप फ्रीज’
बेस्ट असमी फिल्म- रोंगातपु
बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- कंडीलू
बेस्ट स्पेशल मेंशन फीचर फिल्म – एनिमल (री रिकॉर्डिंग मिक्सर, एमआर राजाकृष्णन)
बेस्ट ताई फाके फीचर फिल्म- पाई तांग… स्टेप ऑफ होप
बेस्ट गारो फीचर फिल्म- रिमदोगितांगा
बेस्ट तेलुगु फीचर फिल्म- भगवंत केसरी
बेस्ट तमिल फीचर फिल्म- पार्किंग
बेस्ट पंजाबी फीचर फिल्म- गोड्डे गोड्डे चा
बेस्ट ओडिया फीचर फिल्म- पुष्कर
बेस्ट मराठी फीचर फिल्म- श्यामचि आई
बेस्ट मलयालम फीचर फिल्म- उल्लुझुकु
 

बेस्ट स्पेशल मेंशन नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड – नेकल (मलयालम)
बेस्ट म्यूजिक नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
बेस्ट एडिटंग नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- मूविंग फोकस (इंग्लिश)
बेस्ट साउंड डिजाइन नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- धुंधगिरी के फूल (हिंदी)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- लिटिल विंग्स (तमिल)
बेस्ट डायरेक्टर नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- पीयूष ठाकुर, द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- गिद्ध द स्कैवेंगर (हिंदी)
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म प्रमोटिंग सोशल कंसर्न अवॉर्ड- द साइलेंट एपिडेमिक (हिंदी)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवॉर्ड- गॉड वल्चर एंड ह्यूमन (इंग्लिश)
बेस्ट आर्ट्स/कल्चर नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- टाइमलेस तमिलनाडु (इंग्लिश)
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- द फ्लॉवरिंग मैन (हिंदी) 

रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
विक्रांत मैसी और शाहरुख खान को जहां सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार क्रमशः ’12वीं फेल’ और ‘जवान’ के लिए दिया गया है। वहीं, रानी मुखर्जी को साल 2023 में आई उनकी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। यह उनका पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। 

द केरला स्टोरी को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड
इसके अलावा मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड मिला। फिल्म के डायलॉग दीपक किंगरानी ने लिखे हैं। जबकि ‘द केरल स्टोरी’ को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला।

द केरल स्टोरी को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड मिला
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द केरल स्टोरी
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- सुकृति वेनी (गांधी कथा चेतु), कबीर खंडारे (जिप्सी), त्रिशा तोसार, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगपात (नाल 2)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- पीवीएनएस रोहित, तेलुगू (बेबी)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- चलेया (जवान), शिल्पा राव
बेस्ट डायलॉग राइटर- दीपक किंगरानी (सिर्फ एक बंदा काफी है)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- बेबी (तेलुगू), पार्किंग (तमिल)

शाहरुख ने साझा किया, “यह एक उत्सव है। हमें शायद ही कभी किसी फिल्म के साथ सालों तक रहने का मौका मिलता है। कोविड और समय की कमी के कारण जवान का निर्माण चार साल से चल रहा है। इस फिल्म में बहुत सारे लोग शामिल थे, खासकर दक्षिण के लोग जो मुंबई आकर बस गए और पिछले चार सालों से मुंबई में रह रहे हैं और इस फिल्म के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, जो अब तक का सबसे कठिन काम है।’जवान’ 2023 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक थी। ’12 फ़ेल’ भी जवान की रिलीज़ के एक महीने बाद रिलीज़ हुई। अपने बहुमुखी अभिनय कौशल से विक्रांत ने सबको अवाक कर दिया।अनुराग पाठक की किताब पर आधारित, ’12वीं फेल’ मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने घोर गरीबी को मात देकर आईपीएस अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया। यह फिल्म उनके सफ़र और उनकी पत्नी, आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की उनके इस मुकाम तक पहुँचने में अहम भूमिका पर प्रकाश डालती है। यह फिल्म 2023 के अंत तक एक वर्ड-ऑफ-माउथ हिट के रूप में उभरी, जिसने दुनिया भर में लगभग 60 करोड़ रुपये की कमाई की, वह भी ऐसे समय में जब मध्यम बजट की फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज भी नहीं मिल रही थी। ’12वीं फेल’ के साथ विक्रांत निस्संदेह प्रसिद्धि की ऊंचाइयों पर पहुंच गए।

Hot this week

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Topics

Vice President Election 2025: 452 वोट के साथ CP राधाकृष्णन चुन ल‍िए गए देश के अगले उपराष्‍ट्रपत‍ि

TEAM ASN. डॉ. सीपी राधाकृष्‍णन उपराष्‍ट्रपत‍ि चुन ल‍िए गए...

एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 Sept. को

TEAM ASN. कै. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था हर साल...

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप, 800 से अधिक की मौत

TEAM ASN. अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित एक हवाई अड्डे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img