उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है। बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 27 अप्रैल को प्रात 7.10 पर गुरु पुष्य योग में श्रद्धालओं के लिए खोले जाएंगे। पर बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिस से यात्रा की तैयारियों में बाधा पहुंच रही है।
27 अप्रैल को खुलेंगे
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 27 अप्रैल को प्रात 7.10 पर गुरु पुष्य योग में श्रद्धालओं के लिए खोले जाएंगे। बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि, बद्रीनाथ धाम के लिए पुराने मार्ग से ही यात्रा होगी। चारों धामों के दर्शन करने के लिए चारधाम के कपाट को निम्नलिखित तिथि पर खोला जाएगा। चार धाम यात्रा में पहले 22 अप्रैल को यमुनोत्री के कपाट खोले जाएंगे। फिर गंगोत्री में 22 अप्रैल को दर्शन के लिए कपाट खोला जाएगा। इसके बाद केदारनाथ में 25 अप्रैल और बद्रीनाथ में 27 अप्रैल को भक्तों को दर्शन कराने के लिए कपाट खोले जाएंगे।